प्रधानमंत्री ‘खेलो इंडिया’ का उद्घाटन करने गुवाहाटी आएंगे तो व्यापक प्रदर्शन होगा: आसू


AASU says if pm will come to inaugurate khelo india in Guwahati then we will be a massive protest

 

ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (आसू) ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री 10 जनवरी को राज्य की राजधानी में ‘खेलो इंडिया’ का उद्घाटन करने आएंगे तो ‘व्यापक प्रदर्शन’ किया जाएगा.

आसू के अध्यक्ष ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारत और श्रीलंका के बीच पांच जनवरी को गुवाहाटी में होने वाले टी20 मैच और 10 जनवरी से 22 जनवरी तक चलने वाले ‘खेलो इंडिया’ पर संगठन ‘करीबी नजर’ बनाए हुए है.

आसू अध्यक्ष डी कुमार नाथ ने कहा, ” संशोधित नागरिकता कानून आने के बाद प्रधानमंत्री पहली बार राज्य में संभवत: आने वाले हैं. अगर वह ‘खेलो इंडिया’ में आएंगे तो व्यापक तौर पर विरोध प्रदर्शन होगा.”

उन्होंने इसके बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा की पुष्टि होने के बाद आने वाले दिनों में इसकी जानकारी साझा की जाएगी.

संशोधित नागरिकता कानून को तत्काल वापस लिए जाने की मांग के साथ आसू के मुख्य सलाहकार एस कुमार भट्टाचार्य ने कहा कि इस आंदोलन से लोगों का ध्यान हटाने की सरकार की कोशिशों का संगठन अवलोकन करेगा.


Big News