अहमदाबाद: NSUI ने ABVP पर जानलेवा हमला का आरोप लगाया, कई घायल


ABVP, NSUI members clash in Ahmedabad

 

आरएसएस से जुड़े छात्र संघ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(एबीवीपी) और कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई के सदस्यों के बीच मारपीट में एनएसयूआई के महासचिव निखिल सवानी सहित दर्जनभर लोगों के घायल होने की खबर है. एनएसयूआई ने एबीवीपी पर हमले का आरोप लगाया है.

एनएसयूआई के कार्यकर्ता अहमदाबाद में एबीवीपी कार्यालय के सामने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय(जेएनयू) में पांच जनवरी को हुई हिंसा के विरोध में प्रदर्शन करने के लिए जुटे थे.  एनएसयूआई ने जेएनयू हिंसा के लिए एबीवीपी को जिम्मेदार ठहराया है.

मारपीट में सवानी घायल हो गए उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.  पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए लाठीचार्ज किया.

एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कदम ने घटना की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि अहमदाबाद में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं की पिटाई बीजेपी का निरंकुश रवैया को दिखाता है.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘भारत गुंडाराज के चंगुल में है. जेएनयू, जामिया के बाद अब गुजरात में यह हुआ. एनएसयूआई गुजरात #JNUTerrorAttack के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे, #ABVP_Terrorists ने न केवल हिंसा की बल्कि एनएसयूआई कार्यकर्ता को मारने की कोशिश की. यहां पर भी पुलिस दर्शक बनी रही.’

गुजरात कांग्रेस के राजीव सातव ने कहा, ‘अहमदाबाद में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर एबीवीपी ने खुलेआम हमला किया और पुलिस एकबार फिर मूकदर्शक बनी रही.’

उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार गुजरात में ‘एबीवीपी गुंडो’ को संरक्षण दे रही है.


Big News