आरबीआई ने रिजर्व से कुछ सोने की बिक्री शुरू की: रिपोर्ट


bank credit growth slows to 10.24 percent and deposits at 9.73 percent

 

इकनॉमिक टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में लिखा है कि जुलाई में करोबारी वर्ष की शुरुआत से अब तक आरबीआई ने अपने रिजर्व से 1.15 बिलियन डॉलर का सोना बेचा है.

रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई में कारोबारी वर्ष की शुरुआत से अब तक आरबीआई ने 5.1 बिलियन डॉलर का सोना खरीदा और करीबन 1.15 बिलियन डॉलर का सोना बेचा है.

आरबीआई की साप्ताहिक रिपोर्ट के आंकड़ों के मुताबिक अगस्त अंत में आरबीआई के पास 1.987 करोड़ औंस का सोना था और 11 अक्टूबर को फॉरेक्स रिजर्व में 26.7 बिलियन डॉलर के बराबर सोना था.

आरबीआई ने पूंजी के ढांचे पर बिमल जालान कमिटी की सफारिशों को स्वीकारा है और तब से ये सोने के व्यापार में सक्रिय है.

सरकार के राजस्व में कमी को पूरा करने के लिए रिजर्व बैंक की अतिरिक्त आमदनी शेयर करने पर छिड़ी बहस के बाद पिछले साल जालान समिति का गठन किया गया था.

अखबार लिखता है कि कमोडिटी बाजार के विशेषज्ञों के मुताबिक फॉरेक्स रिजर्व में सोने के स्टॉक का आंकलन महीने में एक बार किया जाता है, बीच के हफ्ते में सोने के मूल्य में होने वाला बदलाव सोने की खरीद-फरोख्त के चलते हो सकता है.

वहीं कुछ पूर्व अधिकारियों के मुताबिक संभव है कि आरबीआई ने गोल्ड वैल्यू की रिपोर्टिंग के फॉर्मेट में बदलाव किया हो.

भारत नवंबर 2017 के बाद से सोने की छोटी-मोटी खरीदारी करता आ रहा है और अब तक 20 लाख औंस सोना खरीदा गया है.


Big News