अभिनेत्री, लेखिका, कॉमरेड शौकत कैफी नहीं रहीं


actor writer comrade shaukat kaifi passes away

 

अनुभवी थियेटर और फिल्म अभिनेत्री और लेखिका शौकत कैफी अब इस दुनिया में नहीं रहीं. लंबी बीमारी के बाद 90 वर्ष की उम्र में मुंबई के जुहू स्थित अपने घर में उन्होंने अपनी बेटी शबाना आजमी की गोद में प्राण त्याग दिए. प्यार से उन्हें शौकत आपा कहकर बुलाया जाता था.

अपने पति और उर्दू कवि और गीतकार कैफी आजमी के साथ शौकत कैफी भारतीय जन नाट्य संघ और प्रगतिशील लेखक संघ की अग्रणी सदस्यों में शामिल रहीं. ये दोनों संगठन कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के सांस्कृतिक धड़े हैं.

फिल्मों की अगर बात करें तो शौकत को गर्म हवा, उमराव जान और बाजार जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है.

शौकत कैफी ने ‘कैफी और मैं’ नाम से एक संस्मरण भी लिखा है.

शौकत के जाने के बाद उनके परिवार में बेटी और जानी मानी अभिनेत्री शबाना आजमी, बेटा बाबा आजमी, बहू तनवी आजमी और दामाद और जाने माने लेखक और गीतकार जावेद अख्तर हैं.


Big News