सोनभद्र गोलीकांड के लिए आदित्यनाथ ने कांग्रेस को जिम्मेवार ठहराया


unnao gangrape demand for resignation of yogi adityanath in political corridors

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सोनभद्र गोलीकांड के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. जमीन को लेकर हुए सोनभद्र गोलीकांड में 10 आदिवासी किसान मारे गए हैं.

आदित्यनाथ ने सोनभद्र के उम्भा गांव में बुधवार को जमीन पर कब्जे को लेकर हुई गोलीबारी में मारे गए लोगों के परिजन से मुलाकात के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार इस वारदात की तह तक जाएगी और ‘घड़ियाली आंसू’ बहाने वालों का पर्दाफाश करेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हत्याकांड में मारे गए लोगों के परिजन को मुआवजा पांच लाख से बढ़ाकर 18.50 लाख रुपये कर दिया गया है. वहीं, घायलों को अब 50 हजार से बढ़ाकर 2.50 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर दिए जाएंगे.

उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) पर भी हमला करते हुए कहा, “यह बात सामने आई है कि इस मामले की तह में कांग्रेस के नेताओं का पाप है. जिन लोगों ने यह पाप किया, उनकी समाजवादी पार्टी के साथ आर्थिक साझेदारी रही है. इस घटना का आरोपी यज्ञ दत्त समाजवादी पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता है, जबकि उसका भाई बसपा नेता है.”

योगी ने एक सवाल पर कहा कि कांग्रेस और सपा के नेता इस पाप के लिए जिम्मेदार हैं और इसकी सजा के लिए उन्हें तैयार भी रहना चाहिए.

बुधवार को सामूहिक हत्याकांड में 10 लोगों के मारे जाने की घटना के बाद आदित्यनाथ पहली बार सोनभद्र पहुंचे थे.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने करीब 30 घंटे तक मिर्जापुर के चुनार गेस्ट हाउस में हिरासत में रहने के दौरान शनिवार को सोनभद्र हत्याकांड के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी.


Big News