एशिया कप फुटबॉल: फाइनल के लिए तैयार जापान और कतर


AFC Football asia cup final

  qterminals.com

एएफसी फुटबॉल एशिया कप 2019 का फाइनल एक फरवरी को अबू धाबी में जापान और कतर बीच खेला जाएगा. 29 जनवरी को हुए मुकाबले में कतर ने संयुक्त अरब अमीरात को 4-0 से करारी शिकस्त देकर फाइनल में जगह पक्की की.

जापान का यह पांचवा फुटबॉल एशिया कप का फाइनल होगा जिसमें उन्होंने चार फाइनल अपने नाम किए हैं. जबकि कतर एशिया कप का पहला फुटबॉल फाइनल खेलने जा रहा है.

इससे पहले जापान चार बार फुटबॉल एशिया कप का फाइनल जीत चुका है और अपना आखिरी फाइनल उसने साल 2011 में जीता था. जापान ग्रुप ई में 7 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने छह मैच जीते हैं और एक ड्रा किया है.

वहीं कतर अपना एशिया कप फुटबॉल का नवां संस्करण खेल रही है. इससे पहले कतर सिर्फ दो बार ही अभी तक ग्रुप स्टेज से आगे बढ़ पाया है.

एशिया कप के दूसरे क्वालिफिकेशन राउंड में कतर ने रिकॉर्ड सात मैच जीते और एक में हार का सामना किया जहां कतर ने एक मैच में भूटान को 15-0 से हराया.

जापान जहां एशिया कप के फाइनल में कतर को हराकर लगातार पांच बार फाइनल जीतने का रिकॉर्ड बनाना चाहेगा. जबकि पहली बार एशिया कप फाइनल खेल रही कतर एशिया कप के फाइनल मैच को जीत कर अपने नाम एक इतिहास दर्ज करना चाहेगा.


Big News