अफगानिस्तान ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 20 ओवर में बनाए 278 रन


Afghanistan become highest run scorere  in t-20 format

  Twitter

अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच चल रहे दूसरे टी-20 मैच में अफगान टीम ने कमाल कर दिखाया. अफगानिस्तान की टीम ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में निर्धरित 20 ओवर में 278 रन बनाकर एक नया विश्व रिकॉर्ड बना डाला. इसके साथ ही साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाए गए 263 रन के रिकॉर्ड को भी तोड़ डाला.

अफगानिस्तान टीम के 20 वर्ष के ओपनर बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई ने केवल 42 गेंदों में शतक जड़ दिया. ऐसा कर वो टी-20 फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले तीसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं.

हजरतुल्लाह की पारी धमाकेदार रही. उन्होंने सिर्फ 62 गेंदों में 162 रन की पारी खेली. जिसमें 11 चौके और 16 छक्के शामिल हैं. उनका स्ट्राइक रेट 261.29 रहा.

हजरतुल्लाह जजई से पहले साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर और भारत के रोहित शर्मा पहले ही ये कमाल कर चुके हैं. दोनों खिलाड़ियों ने टी-20 फॉर्मेट में 35 गेंदों में शतक जड़ा था.

अफगानिस्तान के दोनों ओपनर के हजरतुल्लाह और उस्मान घानी के बीच 236 रन की साझेदारी हुई. यह अब एक विश्व रिकॉर्ड बन चुका है.


Big News