अफगानिस्तान ने यूएन को लिखा पत्र, पाकिस्तान पर गोलीबारी का आरोप


india can take any kind of action in pok says imran khan

 

अफगानिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को पत्र लिखकर पाकिस्तानी सेना की ओर से अफगानिस्तान के विभिन्न शहरों में लगातार गोलीबारी करने की शिकायत की है. अफगानिस्तान ने यूएन की स्थायी सुरक्षा परिषद से मामले को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ उचित कदम उठाने की मांग की है.

अफगानिस्तान ने आरोप लगाया है कि पूर्वी अफगानिस्तान के जिलों में पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की जा रही है और पाकिस्तानी सेना की ओर से अफगानिस्तान की सीमा में घेराबंदी और सैन्य चौकी बनाई जा रही है. इसके साथ ही पत्र में पाकिस्तानी सैन्य एयरक्राफ्ट के द्वारा अफगानिस्तान की वायु सीमा का उल्लंघन का आरोप लगाया गया है.

22 अगस्त को अफगानिस्तान की ओर से यूएन को भेजे पत्र में कहा गया है, “यह पत्र हाल ही में 19 और 20 अगस्त 2019 को हिंसा की घटना से अवगत करवाने के संबंध में है जब पाकिस्तान की सेना ने कुनार प्रोविन्स के शेलटन जिले में 200 से अधिक रॉकेट दागे. इसकी वजह से आवासीय संपत्ति को नुकसान पहुंचा और स्थानीय लोगों को विस्थापित होना पड़ा. यहां के लोग इस हिंसा से बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं.”

पत्र में कहा गया है कि द्विपक्षीय सहित विभिन्न माध्यमों से पाकिस्तान की सरकार से ऐसी गैरकानूनी और उकसाने वाली कार्रवाई को रोकने की अपील के बावजूद पाकिस्तान की सेना की ओर से अफगानिस्तान की सीमा का अतिक्रमण जारी है.

अफगानिस्तान की ओर से भेजे गए पत्र में यूएन चार्टर के आर्टिकल 2, अंतरराष्ट्रीय कानूनों और अंतराष्ट्रीय मानवता कानून के उल्लंघन के लिए पाकिस्तान की आलोचना की गई है.

अफगानिस्तान ने पत्र में यूएन को छह महीने पहले, 22 फरवरी को लिखे पत्र का जिक्र भी किया है. पूर्व में लिखे पत्र में भी पाकिस्तानी सेना की ओर से अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्सों के जिलों में गालीबारी की शिकायत की गई थी.


Big News