गौरक्षकों ने बेल पर रिहा दूध व्यापारियों को दोबारा पीटा


man get ten year imprisonment in calf slaughter case

 

चार कथित दूध व्यापारियों को ‘गौरक्षकों’ के द्वारा दोबारा पिटाई के बाद पुलिस को हवाले करने का मामला सामने आया है. बेल लेने के बाद चारों पीड़ित अपने मवेशियों के साथ 27 सितंबर को पश्चिम बंगाल के दमदम के लिए जा रहे थे जब उन्हें जमशेदपुर के सिदगोड़ा में पीटा गया.

द टेलीग्राफ में छपी खबर के मुताबिक इससे पहले 30 अगस्त को गौरक्षकों ने इन चारों की जमशेदपुर के डिमना चौक के पास पिटाई की थी. जिसके बाद पुलिस ने चारों दूध व्यापारियों को गिरफ्तार कर लिया था.

पीड़ित राजेन्द्र और प्रमोद पांडेय ने कहा कि वह अपने घर बिहार से 16 गाय और बछड़ों को आठ मिनी ट्रक में लेकर कोलकाता के निकट दमदम के लिए जा रहे थे, जहां उनके दूध का कारोबार है, लेकिन उनके पास इससे संबंधित कोई कागज नहीं था.

उन्होंने कहा, “हमें बुरी तरह से पीटा गया. हमारे बछड़ों को जब्त कर लिया गया. इनमें में चार (कस्टडी में) मर गए.”

उन्होंने कहा कि 27 सितंबर को बेल लेने के बाद और मवेशियों को छुड़ाकर वह दमदम के लिए जा रहे थे जब उनपर दोबारा हमला हुआ.

सिदगोड़ा पुलिस ने कहा कि डिमना चौक के नजदीक उलिडीह पुलिस से बेल की पुष्टि होने के बाद पकड़े गए लोगों को छोड़ दिया जाएगा. वहीं उलिडीह पुलिस ने कहा कि 30 अगस्त को हुई पिटाई के मामले में अबतक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.


Big News