कॉर्बिन के विरोध के चलते ट्रंप ने ठुकराया मुलाकात का प्रस्ताव


trump's appeal to white supremacy is not going to reap results says poll

 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने खुलासा किया है कि उन्होंने ब्रिटेन की लेबर पार्टी के प्रमुख जेरेमी कॉर्बिन के प्रस्ताव को ठुकरा दिया. इससे पहले जेरेमी कॉर्बिन ने ब्रिटेन की रानी द्वारा डोनल्ड ट्रंप के लिए आयोजित राजकीय यात्रा का विरोध किया था और डिनर पार्टी में भी जाने से मना कर दिया था.

थेरेसा मे के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए ट्रंप ने कहा कि जेरेमी कॉर्बिन मुझसे 5 या 6 जून को मिलना चाहते हैं, लेकिन मैं ऐसा नहीं करूंगा.

ब्रिटेन की लेबर पार्टी ने कहा था कि वो डोनल्ड ट्रंप के सामने विरोध प्रदर्शन करेगी. पार्टी ने कहा कि उसके पास अवसर है कि वो अमेरिका, विश्व और ब्रिटेन के उन लोगों के साथ खड़ी हो सके, जिनके ऊपर ट्रंप ने हमला किया है.

लेबर पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा कि डोनल्ड ट्रंप की ब्रिटेन यात्रा के दौरान कॉर्बिन ने ट्रंप से मुलाकात का प्रस्ताव रखा था. प्रवक्ता ने कहा कि कॉर्बिन ट्रंप के साथ जलवायु आपातकाल और शरणार्थी संकट के साथ दूसरे अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात करने के लिए तैयार हैं.

जेरेमी कॉर्बिन के साथ ट्रंप ने उनकी आलोचना करने वाले लंदन के मेयर सादिक खान को भी निशाने पर लिया. ट्रंप ने कहा कि सादिक खान ने खराब काम किया है और इस देश के महान लोगों को नुकसान पहुंचाया है.

वहीं लेबर पार्टी की तरफ से डाउनिंग स्ट्रीट में उनके खिलाफ किए गए विरोध प्रदर्शन को ट्रंप ने फेक न्यूज करार दिया. इसके बरक्स ट्रंप ने कहा कि डाउनिंग स्ट्रीट में हजारों लोग उनका अभिवादन करने के लिए इकट्ठा हुए थे.


Big News