भारत-रूस मिसाइल डील के बाद अमेरिका ने प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी


after india russia missile deal us warns of sanctions

 

विदेश मंत्री एस जयशंकर के इस बयान के बाद कि वो भारत द्वारा रूस से S-400 मिसाइस डिफेंस सिस्टम की खरीद के लिए अमेरिका को राजी करने के लिए आश्वस्त हैं, अमेरिकी अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि ऐसी किसी भी खरीद के साथ प्रतिबंधों का खतरा जुड़ा है.

अंग्रेजी अखबार द हिंदू के अनुसार अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, “हम अपने दोस्तों और साझेदारों से यह कहना चाहते हैं कि वो रुस के साथ ऐसा कोई भी सौदा ना करें जो काटसा कानून के तहत उनके ऊपर प्रतिबंध लगाने का खतरा उत्पन्न करे.”

भारत 2018 में रूस से 5.2 बिलियन डॉलर का सतह से हवा में मार करने वाला मिसाइल सिस्टम खरीदने के लिए राजी हुआ था. ऐसा करते हुए भारत ने 2017 के अमेरिकी काटसा कानून के तहत प्रतिबंधित होने का खतरा उठाया है.

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर, जो अभी वाशिंगटन में हैं, अमेरिकी विदेश मंत्री माइकल पोम्पियो और रक्षा मंत्री मार्क एस्पर सहित दूसरे अधिकारियों से मुलाकात करेंगे.

हालांकि, अमेरिकी के विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा है कि विदेश मंत्री माइकल पोम्पियो ने काटसा कानून के तहत भारत के ऊपर प्रतिबंध लगाने के बारे में अभी कोई फैसला नहीं लिया है.


Big News