सिद्धू के बयान पर चुनाव आयोग ने रिपोर्ट मांगी


after mayawati siddhu urges muslims to vote against modi

 

क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू बिहार के कटिहार में दिए गए भाषण के बाद विवादों में आ गए हैं. उन्होंने अपने भाषण में मुसलमानों से नरेंद्र मोदी के खिलाफ वोट करने को कहा है.

सिद्धू कटिहार में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. बीजेपी ने उनके इस बयान की ना केवल निंदा की बल्कि चुनाव आयोग से त्वरित कार्रवाई करने की मांग भी की.

वहीं चुनाव आयोग ने इस पूरे मामले में जिला स्तर के अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है.

सिद्धू ने कहा, “खुद को अल्पसंख्यक मत समझो. यहां पर तुम बहुसंख्यक हो. तुम्हारी संख्या यहां लगभग 64 प्रतिशत है. ओवैसी जैसे लोगों के बिछाए जाल में मत फंसो. इनको बीजेपी ने खड़ा किया है.”

सिद्धू ने आगे कहा, “अपनी ताकत पहचानो और वोट करके प्रधानमंत्री मोदी को हराओ.”

बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग ने सिद्धू के इस भाषण की रिकॉर्डिंग भी मांगी है.

वहीं ऐसा लगता है कि कांग्रेस के लिए बिहार के सीमांचल क्षेत्र में प्रचार कर रहे सिद्धू ने कटिहार को गलती से बगल में स्थित किशनगंज समझ लिया है. किशनगंज में मुस्लिम समुदाय बहुसंख्यक है और यहां एआईएमआईएम ने अपना प्रत्याशी उतारा है.

बीजेपी नेता देवेश कुमार ने सिद्धू के इस बयान की निंदा करते हुए कहा कि यह बयान ना केवल निंदनीय है बल्कि कांग्रेस की मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति को भी दर्शाता है.


Big News