फिल्म के बाद मोदी पर बनी वेब सीरीज पर भी लगा बैन


 after modi biopic election commission bans web series on pm narendra modi

 

चुनाव आयोग ने इरोज नाउ की ओरिजनल सीरीज ‘मोदी:जर्नी ऑफ ए कॉमन मैन’ को बैन कर दिया है. इस सीरीज में मोदी के जीवन की कहानी दिखाई गई है.

चुनाव आयोग ने इरोज नाउ को सख्त निर्देश दिए हैं कि वेब सीरीज की स्ट्रीमिंग रोक दी जाए और अगला नोटिस आने तक सारा कंटेंट हटाया जाए.

चुनाव आयोग ने इरोज नाउ को नोटिस जारी करते हुए कहा, “यह हमारे संज्ञान में लाया गया है कि आपके प्लेटफार्म पर ‘मोदी: जर्नी ऑफ कॉमन मैन’ नाम की एक वेब सीरीज है. जिसके पांच एपिसोड हैं. आपको निर्देश दिया जाता है कि इसकी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग बंद कर दें और अगले आदेश तक सीरीज का सारा कंटेंट हटा दें.”

वेब सीरीज की कहानी सेंसर बोर्ड के सदस्य और लेखक मिहिर भूटा और राधिका आनंद ने लिखी है. वहीं ‘ओह माई गॉड’ जैसी फिल्मों को निर्देशित करने वाले उमेश शुक्ला ने इसे निर्देशित किया है.

इसके अलावा आयोग ने 11 अप्रैल को मोदी की बायोपिक को भी रिलीज होने से रोक दिया था.


Big News