लापता एएन-32 विमान में सवार सभी लोगों की मौत


all died in an 32 plane crashed in arunachal pradesh

 

अरूणाचल प्रदेश के एक दूरस्थ इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुए एएन-32 विमान में सवार सभी 13 लोगों की मौत हो चुकी है. विमान के मलबे के पास पहुंचे बचाव दल ने इसकी पुष्टि की है.

भारतीय वायु सेना के अधिकारियों ने बताया कि 15 सदस्यीय बचाव दल सुबह विमान के मलबे के पास पहुंचा था. बचाव दल को चालक दल का कोई भी सदस्य जिंदा नहीं मिला.

इससे पहले विमान के मलबे तक पहुंचने के लिए 15 सदस्यीय बचाव दल को हेलिड्रॉप किया गया था. इस दल में एयरफोर्स और आर्मी के जवान और पर्वतारोही शामिल थे.

11 जून को भारतीय वायुसेना ने लापता एएन-32 विमान का मलबा अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में देखा था. जहां विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, वह इलाका काफी ऊंचाई पर घने जंगलों के बीच है. ऐसे में विमान के मलबे तक पहुंचना सबसे चुनौतीपूर्ण काम था.

विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों में छह अधिकारी और सात एयरमैन हैं. मारे गए लोगों में विंग कमांडर जीएम चार्ल्‍स, स्क्वाड्रन लीडर एच विनोद, फ्लाइट लेफ्टिनेंट आर थापा, फ्लाइट लेफ्टिनेंट ए तंवर, फ्लाइट लेफ्टिनेंट एस मोहंती और फ्लाइट लेफ्टिनेंट एमके गर्ग, वॉरंट ऑफिसर केके मिश्रा, सार्जेंट अनूप कुमार, कोरपोरल शेरिन, लीड एयरक्राफ्ट मैन एसके सिंह, लीड एयरक्राफ्ट मैन पंकज, गैर लड़ाकू कर्मचारी पुतली और राजेश कुमार शामिल हैं.

मारे गए सभी लोगों के परिवारवालों को सूचना दे दी गई है.


Big News