कोरोना वायरस : अमेरिका ने ईरान से अपने कैदियों को रिहा करने की मांग की


america demands release of american prisoners in iran jail amid coronavirus crackdown

 

ईरान में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बाद अमेरिका ने ईरान से अपने सभी कैदियों को छोड़ने की अपील की है. खबरों के अनुसार ईरान की जेलों में भी कोरोना वायरस फैल गया है.

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने एक बयान में कहा, ‘ किसी भी अमेरिकी की मौत होने पर अमेरिका सीधे-सीधे ईरान को जिम्मेदार ठहराएगा. हमारी प्रतिक्रिया कड़ी होगी.’

उन्होंने कहा, ‘ इस तरह की खबरें हैं कि कोविड-19 ईरान की जेलों में फैल गया है जो बेहद चिंताजनक है और मांग करते हैं कि सभी अमेरिकियों की तुरंत रिहाई की जाए.’

उन्होंने कहा कि तेजी से बिगड़ते हालात के बीच उनकी हिरासत बुनियादी मानवीय शालीनता की उपेक्षा करता है.

संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकार विशेषज्ञ ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने की ईरानी प्रतिक्रिया बहुत कम और बहुत से देर से दी गई। इसमें 70,000 कैदियों को अस्थायी रूप से रिहा करना शामिल है.

ईरान में मंगलवार को कोरोना वायरस के 54 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं. देश में 291 लोगों की मौत हो चुकी है.


Big News