अमित शाह के रोड शो में हंगामा, लाठीचार्ज


Amit Shah's road show in ruckus, lathi charge

 

कोलकाता में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान डंडे फेंकने के बाद हंगामा मच गया. स्थिति को नियंत्रित करने के  लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इसके बाद अमित शाह का रोड शो बीच में रोक दिया गया.

रोड शो से पहले नरेन्द्र मोदी और अमित शाह के पोस्टर हटाने की खबर है. बीजेपी महासचिव ने इसके पीछे ममता बनर्जी की सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

अमित शाह ने कहा, “23 तारीख को बंगाल में 23 से ज्यादा सीटें बीजेपी जीतने जा रही है. बंगाल और देश की जनता मोदीजी को प्रधानमंत्री देखना चाहती है. मेरी ममताजी को सलाह है कि गुस्सा बढ़ाने से बीपी बढ़ जाता है और ऐसा करना इस उम्र में ठीक नहीं है. इसे बंद कर दें. कहीं पर भी हमने विपक्ष के साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया.”

सातवें चरण में बंगाल की नौ सीटों पर मतदान होना है. 13 मई को अमित शाह की तीन रैलियां होनी थीं, लेकिन उन्हें जाधवपुर में हेलिकॉप्टर उतारने की अनुमति नहीं मिली थी. वह सिर्फ जॉयनगर में ही रैली कर पाए थे.


Big News