नसीरुद्दीन शाह के समर्थन में अमर्त्य सेन


Amrtya Sen supports naseeruddin shah

 

अब नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के समर्थन में उतरे हैं. कोलकाता में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि नसीरुद्दीन को परेशान करने के लिए देश में जो कुछ भी हो रहा है, वह नहीं होना चाहिए. सेन ने कहा कि हम उन्हें परेशान करने के हर प्रयास का विरोध करते हैं. जो भी देश में हो रहा है, वह आपत्तिजनक है और यह नहीं होना चाहिए.

सेन ने जोड़ा कि देश के बहुत से संस्थानों पर हमले हो रहे हैं और उनसे उनकी आजादी और स्वायत्तता छीनी जा रही है. उन्होंने कहा कि यहां तक कि पत्रकारों को भी प्रताड़ित किया जा रहा है. असहमति को सुनने की क्षमता का खत्म होना वास्तव में चिंता का बड़ा कारण है. इससे पता लगता है कि हमारी सोचने और समझने की क्षमता कम होती जा रही है.

बता दें कि नसीरुद्दीन शाह ने हाल में एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया से बात करते हुए कहा था कि आज देश में अन्याय के खिलाफ खड़े होने वाले लोगों की आवाज को ही दबाया जा रहा है. उन्होंने जोड़ा था कि देश में कलाकार, अभिनेता, शोधार्थियों और कवियों की आवाज दबायी जा रही है. इतना ही नहीं, जिन लोगों ने मानवाधिकारों की बात कही, उन्हें जेल में डाल दिया गया.

इस वीडियो से पहले भी नसीरुद्दीन शाह ने देश में बढ़ रही धार्मिक कट्टरता पर चिंता व्यक्त की थी. उन्होंने कहा था कि उन्हें डर कि कहीं उनके बच्चों को भविष्य में कोई हिन्दू या मुसलमान के नाम पर मार न दे. नसीरुद्दीन शाह के इस बयान पर काफी विवाद खड़ा हुआ था.


Big News