जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग आतंकी हमले में पांच जवान शहीद


anantnag terrorist attack three security personnel died three injured

 

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गए हैं, जबकि चार घायल हैं. पुलिस का कहना है कि उन्होंने एक आतंकवादी को भी मार गिराया है.

सीआरपीएफ की ओर से कहा गया कि आतंकी घटना केपी जनरल बस स्टैंड के पास घटी. बताया जा रहा है कि आतंकी बाइक पर आए और अचानक से गोलीबारी शुरू कर दी. वहीं इस आतंकी हमले में एक महिला भी घायल हो गई है. उसके पैर में गोली लगी है.

घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है. घायल जवानों में सीआरपीएफ के दो और अनंतनाग के एसएचओ अरशद अहमद शामिल हैं. अरशद अहमद को उपचार के लिए श्रीनगर ले जाया गया है.

आतंकवादी संगठन अल उमर मुजाहिद्दीन ने इस आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी ली है. साथ ही आतंकी संगठन ने इस तरह के हमले जारी रखने की धमकी दी है.

जिस इलाके में हमला हुआ है वहां सीआरपीएफ की 116वीं बटालियन की ब्रावो कंपनी और राज्य पुलिस की संयुक्त टीम को पिकेट ड्यूटी पर तैनात किया गया था.


Big News