अनिल अंबानी ने नेशनल हेराल्ड और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मानहानि का मुकदमा वापस लिया


Anil Ambani's Reliance group withdraws defamation suit

 

अनिल अंबानी के रिलायंस समूह ने नेशनल हेराल्ड अखबार और कांग्रेस नेताओं पर दर्ज 5,000 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा वापस ले लिया है. समूह के द्वारा राफेल को लेकर की गई रिपोर्टिंग और कांग्रेस नेताओं के बयान पर अहमदाबाद में यह मानहानि का मुकदमा दायर किया गया था.

मामले की सुनवाई सेशन जज पीजे तमाकूवाला के समक्ष होनी थी.

शिकायतकर्ता के वकील रासेश पारिख ने कहा, “हम प्रतिवादियों को सूचित करने जा रहे हैं कि हम उनके खिलाफ दर्ज मामले को वापस लेने जा रहे हैं.”

नेशनल हेराल्ड के वकील पीएस चंपानेरी ने बताया कि रिलायंस समूह के वकील ने कहा है कि उनके क्लाइंट की ओर से मानहानि के मुकदमे को वापस लेने के निर्देश मिले हैं.

चंपानेरी ने कहा कि गर्मी की छुट्टी खत्म होने के बाद औपचारिक रूप से मुकदमा वापस लेने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

रिलायंस डिफेंस, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और रिलायंस एयरोस्ट्रक्चर अनिल अंबानी की स्वामित्व वाली रिलायंस समूह के हिस्सा हैं. इससे पहले कांग्रेस नेताओं, सुनील जाखड़, रणदीप सिंह सुरजेवाला, ओमान चांडी, अशोक चव्हाण, अभिषेक मनु सिंघवी, संजय निरुपम और शक्ति सिंह गोहिल के साथ-साथ कुछ पत्रकारों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया था.

इसके साथ ही नेशनल हेराल्ड के संपादक जफर आग़ा और विश्व दीपक के खिलाफ भी मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया था.

नेशनल हेराल्ड के लेख का शीर्षक था, “अनिल अंबानी ने मोदी द्वारा राफेल सौदे की घोषणा से 10 दिन पहले रिलायंस डिफेंस कंपनी बनाई थी.”


Big News