अंजलि चंद ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, शून्य रन देकर लिए छह विकेट


Anjali Chand set world record, taking six wickets for zero runs against Maldives

  Twitter

मालदीव और नेपाल के बीच खेले गए टी-20 मैच में नेपाल की महिला क्रिकेट खिलाड़ी अंजलि चंद ने शून्य रन देकर छह विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. अंजलि को यह सभी छह विकेट मात्र 13 गेंदों में मिले.

24वर्षीय  नेपाल की इस महिला गेंदबाज ने मालदीव के सभी छह खिलाड़ी को शून्य के स्कोर पर आउट किया जिसमें तीन गोल्डन डक भी शामिल हैं. इस दौरान उन्होंने आखरी तीन गेंदों में हैट्रिक भी ली.

अंजलि चंद ने मलेशिया की क्रिकेट खिलाड़ी मास एलिसा द्वारा जनवरी में बनाए गए रिकॉर्ड को भी तोड़ा. मास एलिसा ने चीन के खिलाफ छह रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए थे.

वहीं टी-20 क्रिकेट के पुरुष वर्ग में भारत के दीपक चाहर ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ सात रन देकर छह विकेट अपने नाम किए जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल थी.

मालदीव और नेपाल के बीच साउथ एशियन गेम्स महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच टी-20 मैच पोखरा में खेला गया था. जिसमें मालदीव ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया उसके बाद नेपाल ने मालदीव की पूरी टीम को 10.1 ओवर में सिर्फ 16 रन पर समेट दिया.

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल की टीम ने सिर्फ पांच गेंदों में 17 रन बनाकर मैच जीत लिया.


Big News