भारत-श्रीलंका मैच के दौरान मैदान के ऊपर दिखा भारत विरोधी बैनर


bcci says unacceptable raises anti India banners issue with ICC

  Dawn

आईसीसी विश्व कप के दौरान एक अन्य राजनीतिक घटनाक्रम के तहत भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए लीग मैच के दौरान हेडिंग्ले मैदान के ऊपर से भारत विरोधी बैनर के साथ विमान गुजरा.

मैच शुरू होने के थोड़ी देर बाद ही मैदान के ऊपर से एक विमान गुजरा जिसके साथ बैनर पर ‘कश्मीर के लिए न्याय’ लिखा हुआ था.

इसके आधे घंटे बाद स्टेडियम के ऊपर से एक और विमान गुजरा जिसके बैनर पर लिखा था,‘‘ भारत नरसंहार रोको, कश्मीर को आजाद करो.’’

दस दिनों के अंदर इस तरह की यह दूसरी घटना है. इससे पहले अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच के दौरान बलूचिस्तान के समर्थन वाले बैनर लहराते हुए विमान मैदान के ऊपर से उडे़ थे. यह विमान ब्रेडफोर्ड हवाई अड्डे पर उतरा था.

आईसीसी राजनीतिक या जातिवादी नारों के लिए शून्य सहिष्णुता की नीति अपनाता है और उसने इस सुरक्षा चूक पर नाराजगी जताई है.

आईसीसी ने बयान में कहा,‘‘हम इस बात से काफी निराश हैं कि यह फिर से हुआ. हम आईसीसी पुरूष क्रिकेट विश्व कप के दौरान किसी भी राजनीतिक संदेश का समर्थन नहीं करते हैं.’’

इस बयान में कहा गया,‘‘पूरे टूर्नामेंट के दौरान हमने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर काम किया है ताकि इस तरह के विरोध को रोका जा सके. पिछली घटना के बाद पश्चिम यार्कशर पुलिस ने हमें आश्वासन दिया था कि फिर से ऐसा नहीं होगा. इसलिए ऐसा फिर से होना काफी निराशाजनक है.’’

आईसीसी के निवर्तमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेव रिचर्डसन ने हाल ही मीडिया से बातचीत में कहा था कि पूरी सुरक्षा मिलने के बाद भी वह पर्याप्त नहीं होगी.

बहरहाल, इस घटना से यह जाहिर होता है कि स्थानीय प्रशासन ने हवाई क्षेत्र की सुरक्षा के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए.

इस घटना के बाद आईसीसी निशाने पर है क्योंकि इससे और अधिक सुरक्षा चूक की आशंका है.


Big News