संविधान के मूल्य हमारा मार्गदर्शन करते हैं: सेनाध्यक्ष मुकुंद नरवणे


army draws its allegiance to Constitution says General Mukund Naranve

 

थल सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) का पद सृजित करने को तीनों सैन्य बलों के एकीकरण की दिशा में ‘बहुत बड़ा कदम’ बताया और कहा कि सेना इसकी सफलता सुनिश्चित करेगी.

सेनाध्यक्ष ने जोर देकर कहा कि संविधान के प्रति निष्ठा ”हर वक्त हमारा मार्गदर्शन” करेगा. उन्होंने कहा, ”संविधान में निहित न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व की भावना हमारा मार्गदर्शन करती रहेगी.”

जनरल नरवणे ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रशिक्षण का फोकस भविष्य के युद्धों के लिए सेना को तैयार करने पर होगा, जो नेटवर्क केंद्रित और जटिल होगा.

चीन द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में किये जा रहे सैन्य बुनियादी ढांचे के विस्तार को लेकर सेना प्रमुख नरवणे ने कहा, ”हम उत्तरी सीमा पर उभरी चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार हैं.”

उन्होंने कहा, ”हमने उत्तरी सीमा पर तैयारियों का फिर से संतुलन शुरू किया है, जिसमें उन्नत हथियार प्रणाली की तैनाती शामिल है.”

पीओके के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘जहां तक पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) की बात है, इस पर कई साल पहले का एक संसदीय प्रस्ताव है कि पूरा जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा है. अगर संसद चाहती है कि वह क्षेत्र भी हमसे संबंधित होना चाहिए, अगर हमें उस बारे में आदेश मिलता है, तो हम निश्चित रूप से इसपर कार्रवाई करेंगे.’

उन्होंने कहा, ”सीडीएस का गठन और सैन्य मामलों के विभाग का गठन एकीकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है. हम अपनी तरफ से इसकी सफलता सुनिश्चित करेंगे.”

सेना प्रमुख ने कहा, ”एकीकरण सेना के भीतर भी होगा और एकीकृत युद्ध समूह इसका एक उदाहरण है. मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि एकीकरण की इस प्रक्रिया में हम सभी को साथ लेकर चलेंगे. कोई भी पीछे नहीं रहेगा.”

सेना प्रमुख के इस बयान से कुछ दिन पहले ही जनरल विपिन रावत ने भारत के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष का पदभार संभाला है.

उन्होंने कहा, ‘भारतीय सेना एक पेशेवर बल है, जो शांतिकाल में, नियंत्रण रेखा पर और युद्ध क्षेत्र में सर्वाधिक पेशेवर और नैतिक तरीके से खुद को संचालित करती है.’


Big News