जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा खत्म करने के आदेश को SC में चुनौती दी


artist Inder Salim and journalist Satish Jacob move sc against scrapping of J&K’s special status

 

जाने-माने कश्मीरी कलाकार इंदर सलीम उर्फ इंदर जी टिक्कू और पत्रकार सतीश जैकब जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लेने और दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं.

याचिका के मुताबिक “जम्मू कश्मीर में सभी संचार सेवाएं रद्द करते हुए जबरन राष्ट्रपति के आदेश और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल, 2019 को लागू करना ना केवल अनुच्छेद 370 के प्रावधानों का उल्लंघन है बल्कि राज्य के नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों का भी हनन है.”

याचिककर्ताओं ने याचिका में कहा, “सरकार ने ना केवल भारत के संविधान को नजरअंदाज किया गया है बल्कि भारत के अंतरराष्ट्रीय संविदागत दायित्वों का भी घोर उल्लंघन किया है.”

याचिका में सवाल उठाया गया है कि बिना लौकतांत्रिक तरीके से लोगों की इच्छा को जाने बिना अनुच्छेद 370 में बदलाव नहीं किए जा सकते.

याचिका में कहा गया है कि “जम्मू-कश्मीर की जनता अनुच्छेद 370 के आधार भारत से जुड़ी थी. ऐसे में बिना लोकतांत्रिक प्रक्रिया के उनकी इच्छा के विरुद्ध अनुच्छेद में छेड़छाड़ नहीं की जा सकती. सरकार के फैसले से भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14, 19 और 21 में दिए गए जम्मू-कश्मीर के लोगों के आधारभूत अधिकारों का हनन हुआ है.”

इससे पहले कल सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों और नौकरशाहों के एक समूह ने सुप्रीम कोर्ट में अनुच्छेद 370 को हटाने के राष्ट्रपति के आदेश को चुनौती दी.


Big News