ASHES 2019: इंग्लैंड की टीम में मोइन अली को जगह नहीं, टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करेंगे जोफ्रा आर्चर


ASHES 2019: Moeen Ali not included in England team, Jofra Archer will debut in Test cricket

  https://www.skysports.com

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज टेस्ट के दूसरे मैच में मोइन अली की जगह बांये हाथ के स्पिनर जैक लीच को लिया गया है. जेम्स एंडरसन और ओली स्टोन भी चोट की वजह से इंग्लैंड के लिए नहीं खेल पाएंगे. सीरीज में इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया से 1-0 से पीछे चल रही है. लॉर्ड्स में 14 अगस्त से दूसरा एशेज टेस्ट शुरू हो रहा है.

मोइन मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं. बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए एशेज के ओपनिंग टेस्ट मैच में उन्होंने तीन विकेट पर 172 रन दे डाले.

कयास लगाए जा रहे हैं कि जोफ्रा आर्चर टेस्ट क्रिकेट में शुरुआत कर सकते हैं. विश्व कप में मांसपेशियों में खिंचाव आने के बाद एहतियातन उन्हें शामिल नहीं किया गया था. वह इस सप्ताह सुसेक्स एकादश के दूसरे संस्करण में 106 रन में सात विकेट झटकर अपनी फिटनेस को साबित कर चुके हैं.

ईएसपीएन के मुताबिक एंडरसन की जगह बायें हाथ के गेंदबाज सैम कुरन को लिया जा सकता है. उन्हें 10 टेस्ट क्रिकेट में खेलने का अनुभव है.

विश्व कप के ग्रुप स्टेज में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद मोइन को अंतिम 11 खिलाड़ियों में जगह नहीं मिल पाई थी. बावजूद उन्हें टेस्ट क्रिकेट के शीर्ष गेंदबाज की हैसियतल से एशेज सीरीज के लिए चुना गया. अब उनकी जगह जैक लीच को लिया गया है. लीच ने इंग्लैंड के लिए अब तक पांच टेस्ट मैच खेले हैं.

इंग्लैंड के क्रिकेट में महत्वपूर्ण योगदान देने के बावजूद मोइन का करियर उतार-चढ़ावों से भरा रहा है. दो साल पहले वह खराब परफार्मेंस से गुजर रहे थे.

पिछले साल एजेस बॉउल में भारत के खिलाफ मोइन ने नौ विकेट लेकर शानदार वापसी की.  श्रीलंका और वेस्ट इंडीज दौरे से लौटने के बाद वह टेस्ट क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बनकर उभरे.

एजबेस्टन के पिच पर वह रन के स्कोर को रोकने और विकेट चटकाने–दोनों मोर्चे पर विफल रहे हैं. चौथे दिन के खेल में इंग्लैंड को उम्मीद थी कि वह ऑस्ट्रेलिया को बढ़त बनाने से रोक सकेगा लेकिन स्टीवन स्मिथ मैच में अपना दूसरा शतक बनाने में कामयाब रहे.

लॉर्ड्स टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम: रोरी बर्न्स, जेसन रॉय, जो रूट (कप्तान), जो डेनली, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर),  जोस बटलर, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोफ्रा आर्चर,  सैम कुरेन, जैक लीच।


Big News