असम: मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में बीजेपी कार्यकर्ता गिरफ्तार


assam: BJP worker arrested on Facebook for objectionable comments against Chief Minister

 

असम में बीजेपी के मोरीगांव जिला इकाई के आईटी एवं सोशल मीडिया सेल के संयोजक नीटू कुमार बोरा को सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

नीटू कुमार बोरा के अलावा सोशल मीडिया टीम के एक अन्य सदस्य नानी गोपाल दत्ता को भी गिरफ्तार किया गया.

मोरीगांव के पुलिस अधीक्षक स्वप्निल डेका ने कहा कि बोरा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा था कि जब विशेष समुदाय के सदस्य हिंदू महिलाओं के खिलाफ गतिविधियों में लिप्त थे तब सोनोवाल और उनका गृह विभाग मूक दर्शक बना रहा.

आरोपी ने कथित तौर पर कहा कि गृह विभाग को वित्त मंत्री हेमंत बिस्व सरमा को दे दिया जाना चाहिए.

स्वप्निल डेका ने कहा, “सांप्रदायिक रूप से भड़काऊ और मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में हमने उन्हें बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया था. बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया.”

स्वप्निल डेका ने बताया कि राजू महंता ने नीटू कुमार बोरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी कि बोरा ने मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है.

सोशल मीडिया टीम ने गिरफ्तारी के बाद पार्टी के अंदर लोकतंत्र नहीं होने का सवाल उठाया है.


Big News