नील आर्मस्ट्रांग के परिवार को उनकी मौत के लिए मिला साठ लाख डॉलर का मुआवजा


astronaut neil armstrong s family received 6 million secret settlement for his wrongful death

  NASA

न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के ओह्यो के अस्पताल ने अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग के परिवार को गोपनीय समझौते के तौर पर साठ लाख डॉलर की रकम का भुगतान किया है.

दरअसल एक सर्जरी के बाद पैदा हुई जटिलताओं की वजह से 2012 में नील आर्मस्ट्रांग की मौत हो गई थी.

सिनसिनाटी में हैमिल्टन काउंटी प्रोबेट कोर्ट के दस्तावेज के अनुसार 2014 में हुए समझौते के पैसे आर्मस्ट्रांग के परिवार के दस सदस्यों को दिए गए. इनमें उनके दो बेटे, बहन, भाई और छह नाति-पोते शामिल हैं. यह दस्तावेज 23 जुलाई को सार्वजनिक किए गए.

हालांकि उनकी पत्नी कैरोल को समझौते का कोई पैसा नहीं मिला.

न्यूयॉर्क टाइम्स ने बताया कि आर्मस्ट्रांग के बेटे मार्क और रिक ने मर्सी हेल्थ-फेयरफील्ड अस्पताल पर आरोप लगाया कि अस्पताल की लापरवाही की वजह से उनके पिता की जान गई.

नील आर्मस्ट्रांग ने 20 जुलाई, 1969 को चांद की सतह पर पहला कदम रखा था. हाल ही में 50 साल पूरे होने पर इसकी सालगिरह मनाई गई. आर्मस्ट्रांग की मृत्यु 25 अगस्त 2012 को हुई थी.

अस्पताल की प्रवक्ता मौरीन रिचमॉन्ड ने इस मसले पर बात करने से साफ इनकार कर दिया. समाचार एजेंसी एसोसिएट प्रेस को लिखे एक मेल में उन्होंने कहा कि इस मामले का सार्वजनिक होना बहुत दुखद है. खासकर जब संबंधित मंत्रालय और मरीज के परिवार वालों ने इसे निजी रखने की मांग की थी.

नील आर्मस्ट्रांग को अगस्त 2012 में दिल की सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सर्जरी के बाद उन्हें कुछ समस्याएं हुई थीं. इसके बाद ही उनकी मौत हो गई थी.


Big News