प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भावुक होकर रो पड़ीं आतिशी


atishi breaks down during a press conference

 

पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी मर्लेना एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भावुक होकर रो पड़ीं. असल में पूर्वी दिल्ली लोकसभा में ‘नो योर कैंडिडेट’ नाम से एक पंफलेट बांटा गया है. इस पंफलेट में आतिशी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ काफी अपमानजनक बातें लिखी हैं.

इसी पंफलेट को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें आतिशी फूट-फूटकर रो पड़ीं. आम आदमी पार्टी ने पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के प्रत्याशी गौतम गंभीर पर पंफलेट बांटने का आरोप लगाया.

इस पूरे मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि कभी कल्पना नहीं की थी कि गौतम गंभीर इस स्तर तक गिर सकते हैं. अगर लोग ऐसी मानसिकता वालों को वोट देंगे तो फिर महिलाएं कैसे सुरक्षा की उम्मीद कर सकती हैं. अरविंद केजरीवाल ने आगे लिखा कि आतिशी मजबूत रहो, मैं कल्पना कर सकता हूं कि यह तुम्हारे लिए कितना मुश्किल होगा. इन्हीं ताकतों के खिलाफ हमें लड़ना है.

वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आतिशी ने कहा, “मेरा गंभीर जी से बस एक सवाल है कि अगर वे मेरी जैसी सशक्त महिला को हराने के लिए इतना गिर सकते हैं तो सांसद बनने के बाद वो अपने क्षेत्र की महिलाओं को कैसे सुरक्षित करेंगे.”

प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी के साथ मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे. उन्होंने ने भी गौतम गंभीर पर निशाना साधा. मनीष सिसोदिया ने कहा कि पंफलेट पढ़ते हुए हमें शर्म आ रही है. जब गौतम गंभीर देश के लिए खेलते हुए चौके-छक्के मारते थे तो हम तालियां बजाते थे. मगर हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि ये आदमी चुनाव जीतने के लिए इस स्तर तक जा सकता है.

पूर्वी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर ने आप से प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार आतिशी के खिलाफ ‘आपत्तिजनक’ पर्चे कथित रूप से बांटे जाने में संलिप्तता के आरोप पर पलटवार किया और कहा कि वह अरविंद केजरीवाल की पार्टी के नेताओं के खिलाफ मानहानि का मामला दायर करेंगे.

क्रिकेट से राजनीति में आए गंभीर ने यह भी कहा कि उनके खिलाफ यदि आरोप सही साबित हुए तो वह लोकसभा चुनाव से हट जाएंगे.


Big News