विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्मिथ और वार्नर की वापसी


Australian squad announced for World cup

 

न्यूजीलैंड के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई  क्रिकेट बोर्ड ने भी इंग्लैंड में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है.

बॉल टैम्परिंग के आरोप में एक साल के प्रतिबंध के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और पूर्व उपकप्तान डेविड वार्नर की टीम में वापसी हुई है.

तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड को पीठ में फ्रैक्चर के कारण विश्व कप जाने वाली टीम में शामिल नहीं किया गया है. भारत के साथ टेस्ट सीरीज खेलते हुए उन्हें पीठ में चोट लगी थी.  विकेटकीपर बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब को भी इस टीम में जगह नहीं मिली है, हालांकि भारत के खिलाफ हाल में खत्म हुई सीरीज में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था.

विश्व कप जाने वाली टीम में ऑस्ट्रेलिया ने दो स्पिन गेंदबाज एडम जम्पा और नाथन ल्योन को शामिल किया गया है. वहीं मिचेल स्टार्क, पेट कम्मिंस,  जेसन बेहेरेन्डोरफ़, जाय रिचर्डसन, कुल्टर-नाइल को तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभालेंगे.

ऑलराउंडर के तौर पर  ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्‍टोइनिस को टीम में शामिल किया गया है. विकेट के पीछे की जिम्मेदारी एलेक्स कैरी संभालेंगे जबकि बल्लेबाजी शॉन मार्श, उस्मान ख्वाजा, कप्तान एरोन फिंच संभालेंगे.

विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

एरोन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरनडॉफ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कूल्टर-नाइल, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, नाथन ल्योन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झाए रिचर्ड्सन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर और एडम जम्पा.


Big News