प्रदूषणः दिल्ली- एनसीआर में निर्माण गतिविधियों पर रोक


 

दिल्ली में प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण (ईपीसीए) ने किसी भी तरह की निर्माण गतिविधियों पर रोक लगा दी है. ये रोक पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में तीन दिनों तक के लिए लगाई गई है.

दिल्ली में प्रदूषण दीपावली के बाद से अब तक के सबसे खतरनाक स्तर पर है. बीते सोमवार लगातार तीसरे दिन भी शहर की हवा का स्तर ‘गंभीर’ की श्रेणी में बना रहा. इसके साथ हवा की गति और अन्य मौसमी गतिविधियां भी ऐसी रही कि प्रदूषण के स्तर में कोई सुधार नहीं हो सका.

वजीरपुर, मुंडका, नरेला, बवाना, साहिबाबाद और फरीदाबाद क्षेत्रों के सारे औद्योगिक संस्थान बुधवार तक के लिए बंद कर दिए गए हैं. यह निर्देश ईपीसीए के अध्यक्ष भूरे लाल ने मुख्य सचिव विजय कुमार देव को एक पत्र लिखकर दिया है. साथ ही प्राधिकरण ने दिल्ली, फरीदाबाद, गुरुग्राम, गाजियाबाद और नोएडा में भी बुधवार तक निर्माण गतिविधियों पर रोक लगा दी है.

प्राधिकरण ने यातायात पुलिस को निर्देश दिया है कि भीड़ वाले इलाकों में ट्रैफिक के सुचारू आवागमन को सुनिश्चित किया जाए. इसमें कहा गया है, “पुलिस विभाग कड़ाई से ये सुनिश्चित करे कि भारी वाहन पूर्वी और पश्चिमी पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के रास्ते ही आवागमन करें.”

ईपीसीए ने प्रदूषण की समस्या से जुड़ी सभी तरह की एजेंसियों को निर्देश दिया है कि वे अवैध उद्योगों पर कड़ाई से कार्रवाई करें. प्राधिकरण ने जमीनी स्तर पर कार्य करने और सभी तरह की प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियों पर नियंत्रण रखने के निर्देश दिए हैं.


Big News