विश्व कप: इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 106 रन से हराया


Cardiff : England's Jason Roy celebrates hitting a century during the ICC Cricket World Cup group stage match between England and Bangladesh at the Cardiff Wales Stadium, Wales, Saturday, June 8

  Twitter

इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मैच में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 106 रन से हरा दिया है. बांग्लादेश की पूरी टीम अपने पूरे पचास ओवर भी खेल नहीं सकी वह केवल 48.5 ओवर में 280 रन ही बना सकी.

शकीब-उल-हसन द्वारा खेली गई शतकीय पारी भी टीम के किसी काम नहीं आ सकी.

जोफ्रा आर्चेर और बेन स्टोक्स इंग्लैंड की तरफ से सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. दोनों खिलाड़ियों ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए.

मार्क वुड ने दो विकेट अपने नाम किए वहीं लियाम प्लंकेट और आदिल रशीद को एक विकेट मिला.

387 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम के ओपनर बल्लेबाज सौम्य सरकार सिर्फ दो रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर आउट हुए.

उसके बाद बल्लेबाजी करने आए शाकिब-उल-हसन ने टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. बांग्लादेशी टीम का दूसरा विकेट तमीम इकबाल का गिरा उन्हें मार्क वुड ने आउट किया.

शकीब के साथ देने आए विकेट कीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहमान अपने साथी का बखूबी साथ निभाया. इस बीच शकीब ने अपना अर्धशतक पूरा किया.

मुशफिकुर रहीं 44 रन बनाकर आउट हुए.  शकीब के आउट होने के बाद बांग्लादेश के सभी बल्लेबाज थोड़े-थोड़े रन बनाकर आउट होते चले गए.

इससे पहले जेसन रॉय के शतक और बेयरस्टो और जॉस बटलर के अर्धशतकों के दम पर इंग्लैंड ने बांग्लादेश के गेंदबाजों की पिटाई करते हुए इंग्लैंड की टीम ने अपने निर्धारित पचास ओवर में 386 रन बनाए.

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम के दोनों ओपनरों जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने बांग्लादेश के गेंदबाजों की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए पहले विकेट के लिए 128 रन की साझेदारी की.

बांग्लादेश का कोई भी गेंदबाज इंग्लैंड के बल्लेबाजों के सामने नहीं टिक पाया. बांग्लादेश की ओर से सैफुद्दीन और मेहदी हसन ने दो-दो विकेट अपने नाम किए वहीं मोर्तजा और मुस्ताफिजुर रहमान ने एक-एक विकेट लिया.

इंग्लैंड का पहला विकेट जॉनी बेयरस्टो के रूप में गिरा. उन्हें मशरफे मोर्तजा ने आउट किया. इस बीच जेसन रॉय ने अपना शतक पूरा किया और उसके बाद बल्लेबाजी करने आए जो रूट कुछ खास कमाल नहीं कर पाए ओर 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर ने जेसन रॉय के साथ मिलकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. जेसन रॉय ने 121 गेंदों में 153 रन बनाए. उन्हें मेहदी हसन ने चलता किया.


Big News