राष्ट्रपति चुनाव के लिए दावेदारी पेश करेंगे बर्नी सैन्डर्स


bernie-sanders-new-plans-for-upcoming-american-presidential-election

  Twitter/Bernie Sanders

वेरमाउंट के निर्दलीय सीनेटर बर्नी सैन्डर्स साल 2020 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवारी लिए फिर से अपनी पार्टी में दावेदारी पेश करेंगे. सैन्डर्स वामपंथी विचारधारा की तरफ झुकाव रखते हैं. वह साल 2016 में भी डेमोक्रेटिक पार्टी में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की रेस में रह चुके हैं. हालांकि, आखिरकार अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन को उम्मीदवार बनाया गया था और वे रिपब्लिकन पार्टी के डोनल्ड ट्रंप से राष्ट्रपति चुनाव में हार गई थीं.

अपनी दावेदारी की घोषणा करते हुए सैन्डर्स ने समर्थकों को लिखे मेल में कहा, “आप और हम साथ मिलकर साल 2016 के कैंपेन में हमने जिस राजनीतिक क्रांति की शुरुआत की थी. अब उस क्रांति को पूरा करने और विजन को लागू करने का वक्त आ गया है.”

सैन्डर्स (77) ने अपने मेल में डोनल्ड ट्रंप को आधुनिक अमेरिका के इतिहास का सबसे खतरनाक राष्ट्रपति बताया है. सैन्डर्स के प्रगतिशील विचारों को पिछले चुनाव में समर्थन मिला था. इनमें सबसे लिए मुफ्त चिकित्सा, प्रति घंटा 15 डॉलर की न्यूनतम मजदूरी, कॉलेज की मुफ्त शिक्षा और अमीर लोगों पर अधिक टैक्स शामिल है.

उन्होंने कहा कि साल 2016 के चुनाव में उनके विचारों को ‘कट्टरपंथी’ और ‘अतिवादी’ बताया गया था. लेकिन आज उनके विचारों से बहुसंख्यक अमेरिकी सहमत हैं.


Big News