1.6 खरब डॉलर के स्टूडेंट लोन को माफ करने का प्रस्ताव रखेंगे बर्नी सैंडर्स


bernie sanders new plan to fight climate change

 

अमेरिका की डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए खड़े बर्नी सैंडर्स 1.6 खरब डॉलर के स्टूडेंट लोन को खत्म करने का प्रस्ताव रखने वाले हैं. सैंडर्स का कहना है कि लगभग साढ़े चार करोड़ अमरीकियों द्वारा लिए गए स्टूडेंट लोन को चुकाने का काम सरकार करे. इस स्टूडेंट लोन में प्राइवेट स्कूलों से लेकर विश्वविद्यालयों और ट्रेड स्कूलों में पढ़ाई के लिए लिया गया लोन शामिल है.

सैंडर्स का कहना है कि इस लोन को माफ करने के लिए पैसा वॉल स्ट्रीट (अमेरिका के स्टॉक मार्किट) पर उच्च टैक्स लगाकर इकट्ठा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वॉल स्ट्रीट पर टैक्स लगाकर दस साल में 2 खरब डॉलर का राजस्व इकट्ठा किया जा सकता है. हालांकि, कई टैक्स जानकारों का कहना है कि इतना राजस्व इकट्ठा नहीं किया जा सकता है.

इससे पहले 2016 में अपने कैम्पेन के दौरान भी बर्नी सैंडर्स ने इसी तरह की बात कही थी. हालांकि, उस दौरान उन्होंने उन विद्यार्थियों के लोन के बारे में बात नहीं की थी, जिन्हें लोन की वजह से अपना स्कूल छोड़ना पड़ा था. तब से डेमोक्रेटिक सीनेटरों ने लगातार इस मुद्दे पर बात की है. सीनेटर एलिजाबेथ वॉरेन भी 640 अरब डॉलर के स्टूडेंट लोन को माफ करने की बात कर चुकी हैं.

बर्नी सैंडर्स ने इस बारे में बात करते हुए कहा था, “यह एक क्रांतिकारी प्रस्ताव है. 2008 के संकट के बाद अमरीकियों को एक बड़ा झटका झेलना पड़ा है. इसके बाद हम अपने विद्यार्थियों को भूल गए हैं, जो लगातार कर्ज के बोझ तले दबते जा रहे हैं.”

वहीं रिपब्लिक पार्टी से आने वाले प्रत्याशी सैंडर्स के इस प्रस्ताव की आलोचना कर रहे हैं. उनका कहना है कि डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी पहले ही स्वास्थ्य सेवाओं से लेकर तमाम दूसरी कल्याणकारी योजनाओं का प्रस्ताव रख चुके हैं, इन योजनाओं को पूरा करने के लिए लगभग 1.5 खरब डॉलर का खर्चा आएगा, जो अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा नहीं होगा.


Big News