‘भाबीजी घर पर हैं’ के सहारे अब बीजेपी का चुनाव प्रचार


bhabhi ji ghar par hai promotes pm narendra modi's schemes with no disclaimer

 

बीजेपी ने सरकार के कामों के प्रचार के लिए अब लोकप्रिय कॉमेडी धारावाहिक ‘भाबीजी घर पर हैं’ का सहारा लिया है.

इससे पहले केबल पर नमो टीवी के प्रसारण के बाद विवाद शुरू हो चुका है. नरेन्द्र मोदी पर बायोपिक फिल्म पीएम मोदी और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है. मामले में विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग के पास आपत्ति जताई है.

एंड टीवी पर प्रसारित धारावाहिक ‘भाबीजी घर पर हैं’ बीजेपी के चुनाव प्रचार की अगली कड़ी है.

यह पूरा मामला विक्टिम नाम के एक ट्विटर यूजर के ट्वीट के बाद सामने आया. धारावाहिक के एक एपिसोड में किरदार स्वच्छ भारत अभियान के अलावा मोदी सरकार की योजनाओं पर बात करते नजर आ रहे हैं.

ट्वीट का कैप्शन है, “मुझे इस बात का एहसास कल हुआ कि मोदी ने अपने प्रचार का अब एक नया माध्यम ढूंढ लिया है. कल मैंने ‘भाबीजी घर पर हैं’, देखा. इस टीवी धारावाहिक में हाल ही में कुछ सूक्ष्म विज्ञापन का उपयोग करना शुरू कर दिया है.

इसके बाद एक और ट्वीट किया गया जिसमें कलाकार उज्ज्वला योजना पर बात करते नजर आए.

लोगों ने इसपर अपनी मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है.

फिल्म और धारावाहिकों में पात्रों के माध्यम से विज्ञापन का यह नया मामला नहीं है. लेकिन सरकार के कामकाजों का प्रचार चौंकाने वाला है.


Big News