बिहार में पांच सीटों पर लड़ेगी सीपीआई(एमएल)
सीपीआई(एमएल) आरा, सीवान, काराकाट, जहानाबाद और पाटलिपुत्र लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ेगी. भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि सीपीआई (एमएल) सीपीआई को बेगूसराय में और सीपीएम को उजियारपुर में समर्थन देगी और राज्य की शेष बची सीटों पर भाजपा-राजग को हराने के अभियान में उतरेगी.
कुणाल ने कहा कि वामदलों को महागठबंधन से बाहर रखे जाने से बीजेपी विरोधी मतों के ध्रुवीकरण पर प्रतिकूल असर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि राजद द्वारा अपने कोटे से एक सीट की पेशकश माले को की गयी है. हम भी अपनी पांच लड़ी जाने वाली सीटों में से एक सीट राजद के लिए छोड़ देंगे.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस-राजद सहित अन्य दलों द्वारा जिस तरह वामपंथ को बाहर रखते हुए बीजेपी विरोधी गठबंधन का स्वरूप सामने लाया गया है, वह बीजेपी विरोधी वोटों के व्यापक ध्रुवीकरण और बिहार की जमीनी हकीकत के अनुकूल नहीं है.
उन्होंने कहा कि महागठबंधन ने जिस तरह सीटों का आपस मे बंटवारा किया है और वामदलों व उनकी स्वाभाविक दावेदारी वाली सीटों को नजरंदाज किया है, वह न्यायसंगत नहीं है.
कुणाल ने कहा कि पहले ही हमने कम सीटों पर लड़ने का फैसला किया था ताकि बीजेपी विरोधी मतों में बिखराव न हो.
एमएल ने छह सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया था जिसमे से बाद में हमने वाल्मीकिनगर सीट भी छोड़ दी. शेष पांच सीटें आरा, सीवान, काराकाट, जहानाबाद और पाटलिपुत्र हैं.
इस बीच सीपीएम के राज्य सचिव अवधेश ने बताया कि उनकी पार्टी के राजनीतिक ब्यूरो ने वाम दलों के गठन को ध्यान में रखते हुए सीट बंटवारे के फार्मूले की घोषणा करने के तरीके पर कड़ी आपत्ति जताई है.
उन्होंने कहा कि हमने अपने युवा सदस्य अजय कुमार को उजियारपुर से चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया है. हम उन सीटों पर अन्य वाम दलों का समर्थन करेंगे जहां वे अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारेंगे. बेगूसराय सीट से सीपीआई नेता कन्हैया कुमार चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं.