बिहार: एनडीए ने किया सभी लोकसभा सीटों का एलान


bihar loksabha seats announcement bihar nda

 

लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा हो चुकी है और सीटों और प्रत्याशियों की घोषणा का सिलसिला जारी है. बिहार एनडीए ने भी सभी सीटों का एलान कर दिया है. बिहार में एनडीए के तीनों साझीदार बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी ने राज्य की सभी 40 लोकसभा सीटों के लिये हुए बंटवारे का एलान कर दिया. तीनों दल राज्य में मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं.

एनडीए के इन तीन दलों के बीच पहले ही एक समझौता हो चुका है. जिसके अनुसार बीजेपी और जेडीयू 17-17 सीटों पर जबकि एलजेपी छह सीट पर चुनाव लड़ेंगी. 2014 में बीजेपी को बिहार में 22 सीटें मिली थी.

जिन 17 सीटों पर बीजेपी चुनाव लड़ेगी उसमें पश्चिम चंपारण (बेतिया), पूर्वी चंपारण (मोतिहारी), मुजफ्फरपुर, सारण, महराजगंज, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, उजियारपुर, बेगूसराय, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, औरंगाबाद और अररिया शामिल हैं.

जेडीयू द्वारा लड़ी जाने वाली लोकसभा सीटों में वाल्मीकि नगर, सीवान, गोपालगंज, जहानाबाद, गया, काराकट, मधेपुरा, सुपौल, झंझारपुर, सीतामढ़ी, पूर्णिया, किशनगंज, बांका, भागलपुर, मुंगेर, नालंदा और कटिहार शामिल हैं.

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पार्टी एलजेपी जिन छह लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी उनमें हाजीपुर, समस्तीपुर, जमुई, नवादा, खगड़िया और वैशाली शामिल हैं.

बिहार बीजेपी प्रमुख नित्यानंद राय, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह और एलजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने जदयू कार्यालय में आयोजित एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की .

बिहार के प्रमुख विपक्षी महागठबंधन द्वारा अब तक अपने सहयोगियों के बीच सीटों के बंटवारे की घोषणा नहीं की गई है. इस महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस, रालोसपा, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) सेक्युलर, शरद यादव की पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल, बॉलीवुड सेट डिजाइनर मुकेश साहनी की पार्टी शामिल हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेक्युलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने 16 मार्च को दावा किया था कि महागठबंधन में सीट बंटवारे की घोषणा 18 मार्च को की जाएगी लेकिन अभी सहयोगी दलों के भीतर जारी खींचतान को देखते हुए यह आसान नहीं लग रहा है.

आम चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई के बीच सात चरणों में होंगे. पहले चरण के लिये चुनाव प्रक्रिया 18 मार्च को नामांकन पत्र दाखिल करने की अधिसूचना जारी होने के साथ शुरू होगी. मतगणना 23 मई को होगी.


Big News