बीजेपी उम्मीदवार ने जीतने पर किया बाल-विवाह में मदद का वादा


bjp candidate promises to child marriage

 

वोट की राजनीति में पार्टियां और उनके उम्मीदवार झूठे वादे करते हुए तो अक्सर देखे जाते हैं, लेकिन बीजेपी की एक उम्मीदवार ने तो कानून की ही धज्जियां उड़ा दी.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में राजस्थान की सोजत विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार शोभा चौहान सारी सीमाएं लांघती हुई नजर आ रही हैं.

वीडियो में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शोभा कह रही हैं कि अगर उनकी सरकार बनी तो वो बाल-विवाह की अनुमति दे देंगी. वो लोगों से वादा कर रही हैं कि वो यह सुनिश्चित करेंगी कि पुलिस बाल-विवाह के बीच में ना आए.

बीजेपी उम्मीदवार राजस्थान के पिपलिया कला क्षेत्र में स्नेह सम्मेलन में बोल रहीं थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि देवासी समुदाय में बाल-विवाह प्रचलित है, जिसमें पुलिस अड़ंगा लगाती है.

उन्होंने कहा कि अगर वह सत्ता में आई तो उनके पास ताकत होगी और वह पुलिस को ऐसा नहीं करने देंगी.

यह बयान ऐसे समय आया है जब बाल-विवाह को लेकर जागरुकता मिशन चलाए जा रहे हैं. सरकार सहित तमाम सामाजिक संगठन पिछड़े इलाकों में इस कुप्रथा को रोकने के लिए लगातार प्रयासरत रहते हैं.

बाल-विवाह के मामले में राजस्थान का रिकॉर्ड पहले से ही बहुत खराब है. इस कुप्रथा को रोकने के लिए एक विशेष कानून भी बनाया गया है.


Big News