बीजेपी उम्मीदवारों ने वोट नहीं देने पर जनता को धमकाया


bjp-candidates-threatened-to-voter-40221-2

 

भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के दो नेताओं के विवादास्पद बयानों का वीडियो सामने आया है. केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी मुसलमानों के एक समूह को धमका रही हैं जबकि बीजेपी के सांसद साक्षी महाराज ने उन्नाव के लोगों को वोट नहीं देने पर श्रापित करने की चेतावनी दी है.

केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी ने मुसलमानों के एक समूह को कहा है कि लोकसभा चुनाव में उन्हें वोट नहीं करें लेकिन सत्ता मिलने के बाद उन्हें कोई मदद नहीं मिलेगी. मेनका गांधी उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एक भीड़ को संबोधित कर रही थीं.

मेनका गांधी ने यह भी कहा कि वह हर हाल में सुल्तानपुर से चुनाव जीत रही हैं चाहे मुसलमान उन्हें वोट करें या नहीं करें.

उन्होंने कहा, “लोगों के प्यार से जीत रही हूं लेकिन अगर मेरी जीत मुसलमानों के बिना होगी तो मुझे बहुत अच्छा नहीं लगेगा क्योंकि इतना मैं बता देती हूं कि फिर दिल खट्टा हो जाता है. फिर जब मुसलमान आता है काम के लिए फिर मैं सोचती हूं कि नहीं रहने ही दो, क्या फर्क पड़ता है. आखिर नौकरी एक सौदेबाजी भी तो होती है. बात सही है कि नहीं? ऐसा नहीं है कि हम सब महात्मा गांधी की औलाद हैं, कि बस देते ही जाएंगे और इलेक्शन में मार खाते ही जाएंगे. ये जीत आपके बिना भी होगी, आपके साथ भी होगी. और ये चीज आपको सब जगह फैलानी भी पड़ेगी.. समझ गए आप लोग?

मेनका गांधी ने कहा कि पोलिंग बूथ का रिजल्ट आने के बाद वह देखेंगी. “हम देखेंगे अगर मतदान के परिणाम में 100 या 50 वोट होंगे. तब मैं देखूंगी कि आप किसी काम के लिए आएंगे.”

उन्होंने कहा, “मेरे फाउंडेशन ने 1,000 करोड़ रुपये खर्च किया है लेकिन जब चुनाव आया है, आप कहते हैं कि आप बीजेपी को वोट नहीं करेंगे तब हमें बुरा लगता है.”

उन्नाव लोकसभा से चुनाव लड़ रहे साक्षी महाराज ने उन्हें वोट नहीं देने वालों को श्राप देने की बात कही है.

उन्होंने कहा, “एक सन्यासी आपके दरवाजे पर आया है, जब एक सन्यासी आपके दरवाजे पर आता है, भिक्षा मांगता है और अगर उसकी बात नहीं मानी जाती है तो जानते हैं वो गृहस्थी के पुण्य ले जाता है और अपने पाप देकर चला जाता है. शास्त्र में लिखा है, मैं शास्त्रों की बात कह रहा हूं. मै दौलत या जमीन मांगने नहीं आया हूं. मैं वो वोट मांगने आया हूं जिससे डेढ़ करोड़ भारतीयों की किस्मत सुधरने वाली है.”

सात चरणों में लोकसभा चुनाव होनेवाला है. 13 मई को चुनाव परिणाम आएंगे.


Big News