गांव गोद लेकर भूले मनोज तिवारी!


bjp leader manoj tiwari's village in sansad adarsh gram yojna

 

‘मनोज तिवारी आए थे एक बार मुहूर्त करके गए तब से मनोज तिवारी नहीं आए. ना तो गांव में कोई अस्पताल है और ना ही कोई काम हुआ है.’ ये कहना है उत्तर पूर्वी दिल्ली के कोने में बसे सभापुर गांव के जयकरण का. सभापुर गांव दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी का सांसद आदर्श गांव है.

जब प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद मनोज तिवारी ने इस गांव को गोद लिया तो गांव वालों को उम्मीद थी कि कम से कम सड़क और अस्पताल जैसी बुनियादी सुविधाएं तो उन तक पहुंच जाएंगी. वो इसलिए भी क्योंकि ये गांव देश की राजधानी दिल्ली का गांव है.

सभापुर गांव पहुंचते ही टूटी और धूल भरी सड़क ने हमारा स्वागत किया. गांव के अंदर भी सड़कों का यही हाल है. या यूं कहें की ज्यादातर सड़क कच्ची और गंदगी भरी हैं. गांव वालों के मुताबिक कई बार उन्होंने मनोज तिवारी को गांव की हालत के बारे में बताया लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकला.

पूनम शर्मा कहती हैं, ‘गांव में बहुत गंदगी है. सफाई नहीं रहती है. मच्छर इतने हैं कि बच्चे आए दिन बीमार पड़ जाते हैं और इलाज के लिए अस्पताल भी नहीं है.’

वैसे तो गांव में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है. लेकिन वहां ना तो कोई डॉक्टर आता है और ना ही इलाज की कोई सुविधा है.

15 साल पहले बने इस स्वास्थ्य केंद्र को फिर से शुरू कराने का वादा मनोज तिवारी कर गए थे. लेकिन हुआ कुछ नहीं. स्वास्थ्य केंद्र को लेकर नगर निगम और दिल्ली सरकार के बीच जंग सी चल रही है. जिसका खामियाजा आम लोग भुगत रहे हैं.

गांव में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा है. गांव के रहने वाले राहुल सिंह कहते हैं कि मनोज तिवारी से हमने कई बार ये कहा कि गांव वालों को इलाज के लिए दूर जाना पड़ता है. वे कई बार कह चुके हैं कि अस्पताल की हालत ठीक करा दूंगा, हुआ कुछ नहीं.

यही हाल गांव के पंचायत भवन का है. हालत इतनी जर्जर है कि लोग डर की वजह से भवन में आते भी नहीं है. गांव में बस स्टॉप का भी एक बोर्ड है, जहां दिन में दो बार डीटीसी की बस आती है. उसके अलावा पब्लिक ट्रांसपोर्ट की कोई और सुविधा नहीं है.

कुल मिलाकर बात इतनी है कि देश के तमाम सांसद आदर्श गांव जैसी ही हालत दिल्ली के सभापुर आदर्श गांव की भी है. सोचिए कि राजधानी दिल्ली के आदर्श गांव की ऐसी तस्वीर होगी तो दूर दराज के गांवों को आदर्श बनाने की कोशिशें कितनी परवान चढ़ी होंगी.

वीडियो-


Big News