बीजेपी विधायक की बेटी ने दलित युवक से शादी के बाद बताया जान का खतरा


BJP MLA's daughter fears for life after marrying a Dalit

 

उत्तर प्रदेश के बरेली से भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक की बेटी ने पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा है कि उसे और उसके पति को अपने ही घरवालों से जान का खतरा है. युवती ने एक वीडियो जारी करते हुए बताया कि उसके पति दलित समुदाय से आते हैं और यही वजह है कि घरवाले दोनों के पीछा कर रहे हैं.

बरेली जिले की बिथरी चैनपुर सीट से विधायक राजेश मिश्रा उर्फ़ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी मिश्रा (23) ने दलित युवक अजितेश कुमार (29) के साथ वैदिक हिन्दू रीति रिवाज से शादी करने का वीडियो कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर अपलोड किया. उसके बाद जारी एक अन्य वीडियो में उसने बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई कि उसे उसके पिता और विधायक राजेश मिश्रा, भाई विक्की और पिता के एक सहयोगी से जान का खतरा है. ऐसे में उसे और उसके पति को सुरक्षा दी जाए.

साक्षी ने आरोप लगाया कि ये सभी लोग मिलकर उसकी और उसके पति की हत्या करना चाहते हैं.

साक्षी ने बरेली के सांसद, विधायकों और मंत्रियों से अपील की है कि वे उसके पिता, भाई और पिता के सहयोगी की मदद ना करें. बरेली के डीआईजी आरके पांडेय ने बताया कि उन्हें साक्षी मिश्रा और अजितेश कुमार से विवाह की सूचना वायरल वीडियो से मिली है.

बीजेपी नेता और श्रम मंत्री संतोष कुमार गंगवार बरेली के सांसद हैं.

पाण्डेय ने बताया कि यह मामला संज्ञान में आने पर उन्होंने बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया है कि साक्षी और अजितेश को सुरक्षा दी जाए. पाण्डेय ने बताया कि दंपति ने अभी तक यह सूचित नहीं किया है कि वो कहां हैं.

वहीं साक्षी ने वायरल वीडियो के माध्यम से अपने पिता से कहा है कि उसे चैन से रहने दिया जाए और वो अपनी राजनीति करें.


Big News