वायनाड में राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी ने तुषार वेल्लापल्ली को उतारा


bjp nominated Thushar Vellappally against rahul gandhi in Wayanad

 

अमेठी के साथ केरल की वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद एनडीए ने भी इस सीट से अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि वायनाड सीट पर भारत धर्म जन सेना के प्रमुख तुषार वेल्लापल्ली एनडीए के प्रत्याशी होंगे.

अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, “तुषार एक युवा नेता हैं, वे हमारे विकास और सामाजिक न्याय की परिकल्पना को बहुच अच्छे से पेश करते हैं. उनके नेतृत्व में केरल में एनडीए एक नए विकल्प के रूप में खड़ी होगी.”

सबरीमला मंदिर के महिलाओं के प्रवेश को लेकर खड़े हुए हंगामे के बाद बीजेपी को लगा है कि वो केरल में अपने लिए जगह बना सकती है. इसलिए पार्टी अब लेफ्ट फ्रंट और कांग्रेस दोनों को एक साथ निशाने पर ले रही है.

इससे पहले रविवार को कांग्रेस पार्टी ने घोषणा की थी कि राहुल गांधी अमेठी के साथ केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ेंगे. इस कदम के पीछे का कारण दक्षिण भारत में कांग्रेस का मनोबल बढ़ाना बताया जा रहा है. वहीं बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष अमेठी में अपनी हार के डर से वायनाड से चुनाव लड़ने जा रहे हैं.


Big News