दिल्ली चुनाव : बीजेपी ने जारी की 57 उम्मीदवारों की पहली सूची


bjp releases its first list of candidates name for the upcoming delhi election

 

बीजेपी ने दिल्ली में 8 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में 57 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है.

इस संबंध में गुरुवार रात एक बैठक की गई जिसमें पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ( सीईसी ) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल थे. इस बैठक में पहली सूची के 57 उम्मीदवारों को सूचीबद्ध किया गया. लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एक भी उम्मीदवार को नई दिल्ली की सीट से खड़ा नहीं किया गया है.

बीजेपी दिल्ली प्रमुख मनोज तिवारी ने सूची की घोषणा करते हुए कहा कि इस सूची में 11 अनुसूचित जाति के उम्मीदवार और 4 महिलाएं शामिल हैं.  पार्टी के तीनों मौजूदा विधायक – विजेंद्र गुप्ता (रोहिणी), जगदीश प्रधान (मुस्तफाबाद) और ओ.पी.शर्मा (विश्वास नगर) को दोबारा टिकट दिया गया है.

बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के बागी पूर्व विधायक कपिल मिश्रा को मॉडल टाउन से और अनिल बाजपेयी को गांधी नगर से चुनावी रण में उतारा है. आप से बीजेपी में शामिल हुए दो अन्य नेताओं, बिजवासन के विधायक देवेंद्र सेहरावत और गुग्गन सिंह को निलंबित कर दिया गया है.

मनोज तिवारी ने कहा कि शेष 13 उम्मीदवारों को चुनावी रण में लाने के लिए एक और सीईसी बैठक जल्द ही की जाएगी.

पार्टी के तीन मौजूदा विधायकों के अलावा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के भाई और पूर्व मेयर मास्टर आज़ाद सिंह मुंडका से  चुनावी मैदान में उतरेंगे.

पार्टी ने पूर्व मेयर अंबेडकर नगर से खुशी राम, मटिया महल से रवींद्र गुप्ता और करोल बाग से योगेंद्र चंडालिया को भी मैदान में उतारा है. इसके अलावा राष्ट्रीय सचिव आर.पी. सिंह भी शामिल हैं जो राजेंद्र नगर से चुनाव लड़ेंगे.


Big News