गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली से होंगे बीजेपी उम्मीदवार
बीजेपी ने दिल्ली से अपने दो उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. पार्टी ने पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को अपना उम्मीदवार बनाया है तो वहीं नई दिल्ली लोकसभा सीट से मीनाक्षी लेखी को बीजेपी ने टिकट दिया है.
2014 के लोकसभा चुनाव में मीनाक्षी लेखी नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से चुनी गई थीं. इससे पहले बीजेपी ने दिल्ली से चार उम्मीदवारों की सूची जारी की थी.
चांदनी चौक से हर्षवर्धन और उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी को टिकट दिया गया है तो वहीं पश्चिमी दिल्ली से प्रवेश वर्मा और दक्षिणी दिल्ली से रमेश बिधूड़ी को टिकट दिया गया है.
रमेश बिधूड़ी दक्षिणी दिल्ली से वर्तमान में सांसद हैं. दिल्ली में कुल मिलाकर सात लोकसभा क्षेत्र हैं जिनमें से छह पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
अब सिर्फ एक सीट उत्तर-पश्चिम दिल्ली से बीजेपी के उम्मीदवार का नाम घोषित किया जाना बचा हुआ है. यह एक सुरक्षित लोकसभा सीट है.
वर्तमान में इस सीट से उदित राज सांसद हैं. अभी तक उनके नाम की घोषणा नहीं हुई है जिससे वो खफा चल रहे हैं. उन्होंने प्रेस कांफ्रेस कर अपनी नाराजगी भी जाहिर की है.