कांग्रेस के ‘न्याय’ को टक्कर देने के लिए नया नारा जारी करेगी बीजेपी


bjp received most corporate fund says adr report

 

हिंदुस्तान टाइम्स की एक खबर के अनुसार बीजेपी इस सप्ताह के आखिर तक एक नया नारा ‘काम रुके ना, देश झुके ना’ जारी करने जा रही है. हिंदुस्तान टाइम्स को यह बात दो वरिष्ठ बीजेपी नेताओं ने नाम ना बताने की शर्त पर बताई है. कहा जा रहा है कि बीजेपी ने यह नारा अपने विकास के एजेंडे को केंद्र में रखकर सत्ता में बने रहने के उद्देश्य से तैयार किया है.

हिंदुस्तान टाइम्स को एक वरिष्ठ बीजेपी नेता ने इस नारे का अर्थ समझाते हुए कहा, “काम नहीं रुकना चाहिए और वर्तमान सरकार के पास सत्ता बनी रहनी चाहिए.”

वहीं दूसरे नेता ने कहा कि इस नारे से बीजेपी के वादों का प्रचार करने में मदद मिलेगी. इन वादों में सबके लिए पक्का घर और किसान क्रेडिट कार्ड पर एक लाख रुपये तक का ब्याज रहित ऋण जैसे वादे शामिल हैं. इन वादों पर अभी काम जारी है और इन्हें पूरा करने के लिए वर्तमान केंद्र सरकार के सत्ता में बने रहने की जरूरत है.

बताया जा रहा है कि इस नारे से बीजेपी यह भी प्रचार करेगी कि वो 2022 तक देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर अपने 75 बड़े वादों को पूरा करेगी. इन बड़े वादों में सभी गांवों का विद्युतीकरण, पीने के साफ पानी की उपलब्धता, 75 नए मेडिकल कॉलेज और 5 किलोमीटर के भीतर लोगों को बैंकिंग सुविधा मुहैया कराना प्रमुख होगा.

दोनों बीजेपी नेताओं ने यह भी बताया कि पार्टी के भीतर इस बात पर चर्चा हुई कि राष्ट्रवाद के मुद्दे को उठाने के बाद भी कांग्रेस की न्याय योजना का मुकाबला करने के लिए पार्टी को विकास के मुद्दे पर ध्यान केंद्रित करना होगा.

बीजेपी के दूसरे नेता ने बताया कि यह नारा इस बात पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करेगा कि हम क्या करेंगे बजाय इसके कि हमने क्या किया.


Big News