बोलिविया राष्ट्रपति चुनाव: इवो मोरेल्स ने पहले ही चरण में जीत हासिल की
बोलीविया के वामपंथी राष्ट्रपति इवो मोरेल्स ने राष्ट्रपति चुनाव के पहले ही चरण में जीत हासिल कर ली है. उन्हें 46.86 प्रतिशत मत मिले, जबकि उनके मुख्य प्रतिद्वंदी दक्षिणपंथी उम्मीदवार कार्लोस मेसा को 36.73 प्रतिशत मत मिले.
इस तरह मोरेल्स मूवमेंट टूवर्ड्स सोशलिज्म पार्टी के इवो मोरेल्स ने सिटिजन कम्युनिटी पार्टी के कार्लोस मेसा को राष्ट्रपति चुनाव के पहले चरण में 10 अंको की बढ़त से हरा दिया.
इवो मोरेल्स ने 20 अक्टूबर की रात को अपनी जीत का दावा किया था. उन्होंने कहा, ‘सबसे जरूरी बात है कि चैंबर्स ऑफ डेपुटीज में हमारे पास एक बार फिर से बहुमत है. यह बोलिविया के जागरूक लोगों का जनादेश है.’
इवो मोरेल्स ने ग्रामीण मतों पर अत्यधिक भरोसा जताया था. उनकी पार्टी का कांग्रेस में भी बहुमत होगा. इसका मतलब है कि सरकार को विपक्षी पार्टियां ब्लॉक नहीं कर पाएंगी.
इवो मोरेल्स 2006 में बोलिविया के पहले मूल निवासी राष्ट्रपति बने थे. उन्होंने बोलिविया को राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता प्रदान करने के लिए काफी काम किया है. विशेषज्ञों का मानना है कि स्थिर अर्थव्यवस्था ने उनकी जीत में महत्वपूर्ण भाग निभाया है.