श्रीलंका में हुए हमलों पर बॉलीवुड हुआ ग़मगीन


bollywood twitter reaction on serial blast in sri lanka

 

ईस्टर के दिन श्रीलंका में सिलसिलेवार बम धमाके हुए. हादसे की तस्वीरें वाकई दिल दहला देने वाली थीं. दुनिया भर में हमले की कड़ी निंदा की गई. भारत में बॉलीवुड के एक तबके ने भी हमले में मारे गए लोगों के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त की है.

बॉलीवुड स्टार्स ने ट्विटर पर अपना दुःख व्यक्त किया और मारे गए लोगों के प्रति शोक जताया.

इस हमले में अब तक 207 लोग मारे जा चुके हैं. और 500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. ये विस्फोट स्थानीय समयानुसार आठ बजकर 45 मिनट पर ईस्टर प्रार्थना सभा के दौरान कोलंबो के सेंट एंथनी चर्च, पश्चिमी तटीय शहर नेगेम्बो के सेंट सेबेस्टियन चर्च और बट्टिकलोवा के एक चर्च में हुए. वहीं तीन अन्य विस्फोट पांच सितारा होटल शंगरीला, द सिनामोन ग्रांड और द किंग्सबरी में हुए.

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज ने ट्वीट किया, “बहुत ही दु:ख की बात है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हिंसा एक चेन रिएक्शन की तरह है. इस पर रोक लगाए जाने की जरूरत है.”

अनुष्का शर्मा ने ट्वीट किया, “हमले में प्रभावित हुए लोगों का दुःख दिल को बहुत तकलीफ देता है. दुःख, शोक और सदमे के इस दर्दनाक क्षण में हम आपके साथ प्रार्थना कर रहे हैं.”

भारतीय मूल की अमेरिकी अभिनेत्री-लेखिका कलिंग ने कहा कि सबसे पवित्र दिनों में से एक ईस्टर पर जश्न मना रहे लोगों पर हमला बीमार मानसिकता को दर्शाता है.

उन्होंने ट्वीट किया, “श्रीलंका से आई खबर डरावनी है. सभी पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति मेरा दिल दुखी है. सबसे पवित्र दिनों में से एक ईस्टर पर बड़ी संख्या में लोग गिरजाघर में प्रार्थना कर रहे थे. मैं पूरी तरह से हिल गई हूं.”

फिल्मकार शेखर कपूर ने कहा, “ताजा खबरों के मुताबिक श्रीलंका में गिरजाघरों और होटलों पर हुए आतंकी हमलों में कई लोगों की मौत हो गई. किसी ने भी इसकी जिम्मेदारी नहीं ली. ईस्टर के मौके पर यह एक भली-भांति सोच-समझकर किया गया हमला है. आतंकवाद हमारा पहला वैश्विक दुश्मन है. कोई भी, कहीं भी सुरक्षित नहीं है.”

पाकिस्तानी अभिनेता-गायक अली जफर, अमेरिकी पॉप गायक मारिया कैरी, तमिल फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता और राजनेता कमल हसन, अभिषेक बच्चन, आर माधवन, अर्जुन कपूर, परिणीति चोपड़ा, दिया मिर्जा, उर्मिला मातोंडकर, प्रकाश राज, विक्की कौशल, स्वरा भास्कर, बमन ईरानी, सिद्धार्थ समेत कई हस्तियों ने हमलों की निंदा करते हुए शांति बनाए रखने की अपील की है.


Big News