बंद हो गया किताब प्रेमियों का पसंदीदा संडे बुक मार्केट


book lovers' favorite Sunday Book Market shut down

 

दिल्ली के दरियागंज में लगने वाली संडे बुक मार्केट से अब किताब प्रेमी महरूम रहेंगे. दरअसल दिल्ली हाई कोर्ट के जुलाई में आए एक ऑर्डर के चलते इस बाजार को बंद कर दिया गया है.

कोर्ट के निर्देशानुसार जामा मस्जिद के निकट नेताजी सुभाष मार्ग पर रविवार को किसी भी साप्ताहिक बाजार की अनुमति नहीं दी जाएगी. कोर्ट का यह ऑर्डर एक रिपोर्ट की वजह से आया है.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कोर्ट में एक रिपोर्ट पेश की थी. रिपोर्ट में कहा गया था कि नेताजी सुभाष मार्ग दिल्ली के व्यस्त मार्गों में से एक है, ऐसे में रविवार वाले दिन अत्यधिक भीड़ होने के कारण पुस्तक विक्रेता फुटपाथ पर स्टॉल लगाकर जाम लगा देते हैं जिस कारण पैदल चलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

उत्तरी दिल्ली नगरपालिका के ‘सिटी सदर-पहाड़गंज’ जोन की उपायुक्त वेदिता रेड्डी निगम ने कहा, “हम केवल दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश को मान रहे हैं. कोर्ट ने नेताजी सुभाष मार्ग को ‘नो-स्क्वाटिंग (बैठना) और नो-हॉकिंग’ (फेरी लगाना) क्षेत्र घोषित किया है, इसलिए पुस्तक बाजार वहां से संचालित नहीं हो सकती है.”

दरियागंज में 20 साल से किताब का व्यापार कर रहे सुरिंदर सिंह कहते हैं, “कोर्ट के इस फैसले से 250 पुस्तक विक्रेताओं को नुकसान होने वाला है क्योंकि यह साप्ताहिक बाजार ही उनकी आय का एक जरिया है. मैं इस बाजार से 8000 से लेकर 10,000 रुपये तक की कमाई कर लेता था जिससे मेरे परिवार का गुजारा चलता था.”

सुरिंदर ने कहा कि उसे अब अपने परिवार की बहुत चिंता हो रही है क्योंकि उन्हें नहीं पता कि बाजार दोबारा कब खुलेगा.

हालांकि अधिकारियों ने कहा है कि वे बाजार को स्थानांतरित करने की कोशिश कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, “मैंने पुस्तक विक्रेताओं को इस रविवार, 4 जुलाई को रामलीला मैदान में बाजार लगाने की सलाह दी, जब तक कि एक टाउन वेंडिंग कमेटी का गठन नहीं हो जाता. यह उनके लिए एक स्थायी वैकल्पिक स्थान हो सकता है, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया. हम उनकी मदद करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि यह लोकप्रिय बाजार फिर से चल सके.”

डिलाइट सिनेमा और गोल्चा सिनेमा के बीच चलाई जा रही इस मार्केट को पिछले साल जनवरी में भी कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया था, हालांकि पांच सप्ताह बाद यह फिर से चालू कर दी गई थी.


Big News