ब्रिटेन और यूरोपीय संघ ने नई ब्रेग्जिट डील की घोषणा की


brexit bill passed in parliament but deadline rejected

 

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और यूरोपीय संघ कमीशन के अध्यक्ष जीन क्लॉड जंकर ने एक नई ब्रग्जिट डील की घोषणा की है. हालांकि, डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट पार्टी ने इसका समर्थन करने से इनकार कर दिया है.

यह घोषणा ब्रसेल्स में संघ के सदस्यों की बैठक के कुछ घंटे पहले हुई.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा, ‘हमारे पास एक बेहतरीन नई ब्रेग्जिट डील है.’

उन्होंने ट्वीट किया, ‘हमारे पास बेहतरीन ब्रेग्जिट डील है जो सारा नियंत्रण हमारे हाथों में वापस देती है. अब संसद को शनिवार को ब्रेग्जिट प्रक्रिया पूरी कर लेनी चाहिए ताकि हम दूसरे जरूरी मुद्दों पर ध्यान दे सकें.’

वहीं यूरोपियन काउंसिल के अध्यक्ष डोनल्ड टस्क को लिखे अपने पत्र में जंकर ने कहा, ‘मेरा विश्वास है कि ब्रेग्जिट प्रक्रिया को पूरा करने और आगे बढ़ने का यह उचित समय है.’

डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट पार्टी के समर्थन ना देने से डील के ब्रिटिश संसद में पास होने की बहुत कम उम्मीद है. अगर जॉनसन विपक्षी लेबर पार्टी के बहुत से सांसदों और कंजरवेटिव पार्टी के उन 21 सांसदों, जिनके ऊपर से पिछले महीने पार्टी व्हिप हट चुकी है, को मनाने में कामयाब हो जाते हैं तो यह डील पास भी हो सकती है.

वहीं लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन ने इस नई डील की आलोचना की है.

उन्होंने कहा, ‘जहां तक हमें पता है, उससे यही प्रतीत होता है कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने टेरिजा मे भी बेकार ब्रेग्जिट डील की है. टेरिजा मे की डील को नकार दिया गया था.’

उन्होंने आगे कहा, ‘यह प्रस्ताव लोगों के मूल अधिकारों पर खतरे के तौर पर मंडरा है. खाद्य सुरक्षा खतरे में है, पर्यावरण और मजदूरों के अधिकार खतरे में हैं और राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना पर अमेरिकी कॉर्पोरेटट्स का कब्जा हो जाने का खतरा है.’


Big News