ब्रिटेन की लेबर पार्टी बड़े पैमाने पर साइबर हमलों का शिकार हुई


britain labour party to drop social mobility as Labour goal

 

ब्रिटेन की लेबर पार्टी ने कहा कि उसके डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बड़े पैमाने पर साइबर हमले हुए है.

मुख्य विपक्षी दल ने कहा कि मजबूत सुरक्षा प्रणाली के कारण हमला सफल नहीं हो सका.

पार्टी ने भरोसा जताया कि उसके डेटा में सेंध नहीं लग सकी. उसने यह मामला नेशनल साइबर सिक्युरिटी सेंटर के पास भेज दिया है.

ब्रिटेन में 12 दिसंबर को राष्ट्रीय चुनाव होने हैं. लेकिन वहां के चुनाव संबंधी कानून पुराने हैं और डिजिटल युग के अनुरूप नहीं हैं.

ब्रिटिश संसद की डिजिटल समिति के पूर्व अध्यक्ष डैमियन कोलिंस ने चुनाव प्रक्रिया को सुरक्षित बनाने की अपील की है. इससे सोशल मीडिया कंपनियों पर भी दबाव बढ़ा है.

अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने हैरानी जताई कि ब्रिटेन की सरकार वहां की राजनीति में रूसी दखल पर रिपोर्ट जारी करने में असफल कैसे रही, वह भी ऐसे वक्त जब देश राष्ट्रीय चुनाव की तैयारी कर रहा है.


Big News