ब्रेग्जिट : ब्रिटिश प्रधानमंत्री के भाई ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया


british prime ministers brother resigns as cabinet member and mp

 

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को ब्रेग्जिट को लेकर अपने ही घर में झटका लगा. उनके छोटे भाई जो जॉनसन ने कैबिनेट के सदस्य और कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है.

व्यापार मंत्री और ओर्पिंगटन के सांसद जो जॉनसन ने कहा कि परिवार के प्रति निष्ठा और राष्ट्रीय हित के बीच खुद को फंसा हुआ महसूस कर रहा था. इस वजह से उन्होंने मजबूरी में यह कदम उठाया.

जो जॉनसन का इस्तीफा इस बात का संकेत देता है कि ब्रिटेन यूरोपीय संघ में सदस्यता को लेकर किस तरह बंटा हुआ है.

उन्होंने ट्विटर पर जारी बयान में कहा, ‘‘ हाल के हफ्तों में मैं परिवार के प्रति निष्ठा और राष्ट्रीय हित के बीच फंसा हुआ महसूस करा रहा था.’’

जो जॉनसन ने कहा कि नौ साल तक ओर्पिंगटन का प्रतिनिधित्व करना और तीन प्रधानमंत्रियों के साथ मंत्री के रूप में काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है.

उन्होंने 2016 में यूरोपीय यूनियन में ब्रिटेन के बने रहने के पक्ष में मतदान किया था जबकि उनके भाई  बोरिस जॉनसन यूरोपीय यूनियन से अलग होने के लिए अभियान की सह अगुवाई की थी.

जो जॉनसन भारत के प्रति झुकाव रखते है. वह ‘ द फाइनेंशल टाइम्स’ के पत्रकार के तौर पर भारत में भी रह चुके हैं.


Big News