ब्रू शरणार्थियों की मिजोरम वापसी की योजना फेल, 32 हजार लोग अब भी शिविरों में रहने को मजबूर


Bru refugees plan to return to Mizoramn failed, 32,000 people still forced to stay in camps

 

उत्तरी त्रिपुरा में राहत शिविरों में रह रहे ब्रू शरणार्थियों को वापस मिजोरम भेजने की नई पहल असफल हो गई है. त्रिपुरा के शिविरों में रह रहे शरणार्थियों में चिह्नित किए गए 4,447 परिवारों में केवल 171 परिवार ही अपने गृह राज्य लौटे.

अधिकारियों ने वापस भेजने की प्रक्रिया समाप्त होने पर 30 नवंबर को यह जानकारी दी है.

अब शिविरों में रह रहे करीब 32,000 लोगों का भविष्य अधर में लटका हुआ है. इधर सरकार की ओर से मिलने वाली मुफ्त राशन की योजना को भी बंद कर दिया गया है.

अधिकारियों ने बताया कि कंचनपुर और पानीसागर में शिविरों में रह रहे शरणार्थियों को 30 नवंबर को आखिरी बार मुफ्त राशन बांटा गया क्योंकि सरकारी निर्देशानुसार 31 दिसंबर को यह बंद कर दिया जाएगा.

इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ”शरणार्थियों को वापस उनके गृह राज्य भेजने का नौवां दौर तीन अक्टूबर को आरंभ किया गया था जो आज समाप्त हो गया. इसे आखिरी दौर माना जा रहा था, लेकिन पहले के चरणों की ही तरह यह भी विस्थापित लोगों को दोबारा मिजोरम ले जाने में असफल रहा.”


Big News